You are here

केजरीवाल को बचाने वो आया, जिसकी उम्मीद केजरीवाल को नहीं थी

कपिल के आरोप से मैं व्यक्तिगत तौर पर आहत हैं। इस तरह से सरेआंम संगीन आरोप लगाना गलत है। मैंने कपिल मिश्रा को बुलाया है और उससे बात करूंगा।

आज की रिपोर्ट दिल्ली की बड़ी ख़बरें 

कपिल के आरोप से मैं व्यक्तिगत तौर पर आहत हैं। इस तरह से सरेआंम संगीन आरोप लगाना गलत है। मैंने कपिल मिश्रा को बुलाया है और उससे बात करूंगा।

अरविंद केजरीवाल पर जब कपिल मिश्रा ने दो करोड़ रुपए लेने का आरोप लगाया तो केजरीवाल को उस नेता ने समर्थन किया जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। केजरीवाल के बचाव में कुमार विश्वास सामने आए और उन्होंने कहा मैं केजरीवाल को 12 साल से जानता हूं। मुझे नहीं लगता कोई भी विश्वास करेगा कि केजरीवाल ने घूस लिया। कुमार विश्वास ने कपिल मिश्रा का साथ नहीं दिया उल्टे

कपिल की आलोचना की। विश्वास बोले, कपिल के आरोप से वो व्यक्तिगत तौर पर आहत हैं। इस तरह से सरेआंम संगीन आरोप लगाना गलत है। मैंने कपिल मिश्रा को बुलाया है और उससे बात करूंगा। दरअसल इस झगड़े की शुरुआत कुमार विश्वास ने ही की थी जब एमसीडी चुनाव में हार के बाद उन्होंने पार्टी के नेतृत्व की कमियां गिनाई थी। इसके बाद केजरीवाल ने कुमार विश्वास को मनाया और विश्वास को बीजेपी एजेंट बताने वाले विधायक अमानातुल्लाह खान को पार्टी से निलंबित कर दिया। सत्ता के गलियारे में चर्चा गर्म है कि कुमार से बिना पूछे कपिल मिश्रा केजरीवाल पर आरोप नहीं लगा सकते। इसलिए जब कुमार विश्वास केजरीवाल को बचा रहे हैं तो इसके पीछे भी कोई खेल है। लगता है आम आदमी पार्टी में अभी ड्रामा बाकी है। कीचड़ उछाले जाएंगे। केजरीवाल फंसते जा रहे हैं।

Tagged :

Related posts

Leave a Comment