केजरीवाल के विधायक का विधानसभा में लाइव डेमो, ईवीएम जैसी मशीन हैक कर दिखाया
दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ईवीएम को हैक करने का दावा किया और साबित करने की कोशिश की कि ईवीएम से छेड़छाड़ संभव है।
दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ईवीएम को हैक करने का दावा किया और साबित करने की कोशिश की कि ईवीएम से छेड़छाड़ संभव है।
दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने वो किया जो टीवी चैनल्स के स्टूडियो में होता रहा है । केजरीवाल की पार्टी के विधायक ईवीएम जैसी दिखनेवाली मशीन बनाकर लाए। उन्होंने इस मशीन को हैक करने का दावा किया और साबित करने की कोशिश की कि ईवीएम से छेड़छाड़ संभव है। विधानसभा के अंदर सौरभ भारद्वाज ने दावा किया की अगर कोई सीक्रेट कोड जानता हो तो ईवीएम से वोट ट्रांसफर हो सकता है। लाइव डेमो के दौरान दिखाया गया कि कि हर बूथ पर लगे ईवीएम का अलग कोड होता है। जब वोटिंग शुरू होती है तो मशीन ठीक काम करती है। लेकिन वोटिंग के कुछ घंटे बाद बीजेपी का कोई कार्यकर्ता वोट देने के बहाने एक सीक्रेट कोड दबा देता है उसके बाद जितवे वोट डाले जाते हैं, वो सब बीजेपी के खाते में जाते हैं। डेमो के दौरान सौरभ भारद्वाज ने ये दिखाने की कोशिश की कि सीक्रेट कोड दबाने के बाद आम आदमी पार्टी के निशान पर डाले गए सभी वोट भाजपा को चले गए। लेकिन ये भी सच है कि सौरभ भारद्वाज ने विधानसभा में जो मशीन दिखाई वो चुनाव आयोग से सत्यापित ईवीएम मशीन नहीं है। वो मशीन चुनाव आयोग ने नहीं बनवाई, वो मशीन तो आम आदमी ने बनाई है। उस मशीन की प्रोग्रामिंग भी सौरभ भारद्वाज ने ही की थी जो पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। अपनी बनाई मशीन और अपने ही बनाए फॉर्मूले से सौरभ भारद्वाज ने चुनाव आयोग को बदनाम करने की कोशिश की। अब चुनाव आयोग ने केजरीवाल समेत सभी विपक्षी पार्टी के नेताओं को चुनौती देगा, क्या केजरीवाल असली इवीएम को भी सीक्रेट कोड से हैक कर पाएंगे ? अगर ऐसा हुआ तो केजरीवाल सही होंगे वरना केजरीवाल फर्जी नेता साबित हो जाएंगे?