You are here

कोर्ट ऑफ इंन्क्वायरी से मेजर गोगोई को क्लीन चिट

जीप पर कश्‍मीरी युवक को बांधकर घुमाने वाले सेना के मेजर लीतुल गोगोई सेना की जांच में बेदाग निकले हैं |

Major Gogai Got Clean chit by Court of Inquiry आज की रिपोर्ट समाचार 

जीप पर कश्‍मीरी युवक को बांधकर घुमाने वाले सेना के मेजर लीतुल गोगोई सेना की जांच में बेदाग निकले हैं ।

कश्मीर में तैनात आर्मी के जांबाज़ अफसर मेजर लीतल गोगोई को कोर्ट ऑफ इंक्वायरी में क्लीन चिट मिल गई है। 9 अप्रैल को चुनाव के लिए आईटीबीपी के जवानों, पोलिंग स्टाफ और आर्मी के जवानों की जान बचाने के लिए मेजर गोगोई ने पत्थरबाजों के रिंग लीडर को आर्मी की जीप से बांध दिया था। ऐसे करने के बाद पत्थरबाजी रुक गई और किसी को नुकसान नहीं हुआ। 1200 पत्थरबाजों के बीच में आईटीबीपी के जवान फंस गए थे। उन्हें बचाने के लिए आर्मी के मेजर गोगोई आए थे और उन्होंने फायरिंग करने के बजाय पत्थरबाजों के रिंग लीडर को पकड़ा और जीप में बांधकर आगे निकले। मेजर गोगोई ने कहा था कि उस हालात में अगर गोलियां चलती तो कम से कम 10 से ज्यादा लोग मारे जाते। इसलिए उन्हें ऐसा करना पड़ा। आर्मी कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी ने मेजर गोगोई की दलील को माना और उन्हें क्लीन चिट मिल गई।

Tagged :

Related posts

Leave a Comment