You are here

दिल्ली हवाई अड्डे पर कस्टम के लॉकर से सोना कौन चुराता है?

इंदिरा गांधी हवाईअड्डे में कस्टम विभाग के लॉकर से 16 किलो सोना गायब हो गया है, गायब हुए सोने की कीमत 4 करोड़ रुपए हैं|

Gold stolen from IGI Airport आज की रिपोर्ट 

इंदिरा गांधी हवाईअड्डे में कस्टम विभाग के लॉकर से 16 किलो सोना गायब हो गया है, गायब हुए सोने की कीमत 4 करोड़ रुपए हैं।

दिल्ली में इंदिरा गांधी हवाईअड्डे में कस्टम विभाग का लॉकर है। इस लॉकर में जब्त किए सोने रखे थे। कस्टम विभाग के लॉकर से 16 किलो सोना गायब हो गया है, गायब हुए सोने की कीमत 4 करोड़ रुपए हैं।अब सीबीआई ने इसकी जांच शुरू की है।

9 जनवरी से 21 फरवरी के बीच कस्टम विभाग के लॉकर की जांच हुई थी। इस जांच में पता चला कि चार करोड़ का सोना चोरी हो गया है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी कस्टम विभाग के लॉकर से 38 किलो सोना चोरी हो गया था, सीबीआई ने पिछली बार भी मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन चोर को अब तक नहीं पकड़ पाई। ऐसा लगता है कि अफसरों या कर्मचारियों की मिलीभगत से किसी ने 4 करोड़ का सोना चुराया सा फिर सोने की जगह सस्ते सामान रखकर सोना ले गिया। कस्टम विभाग जब्त किए गए सोने को अलग अलग पैकेट में रखती है। लेकिन जब पैकेट खोला गया तो उसमें सोने की जगह सस्ते सामान मिले।

Tagged :

Related posts

Leave a Comment