You are here

राष्ट्रपति उम्मीदवार पर मोदी और सोनिया की बात होगी

राहुल गांधी अलग उम्मीदवार खड़ा करने पर अड़े हैं। सूत्रों से खबर मिली है कि राहुल ने अपनी पार्टी के नेताओं से साफ कह दिया की कांग्रेस उम्मीदवार ज़रूर उतारेगी।

Presidential Election 2017:Narendra Modi will talk to Sonia Gandhi एक्सक्लुसिव ख़बर समाचार 

राहुल गांधी अलग उम्मीदवार खड़ा करने पर अड़े हैं। सूत्रों से खबर मिली है कि राहुल ने अपनी पार्टी के नेताओं से साफ कह दिया की कांग्रेस उम्मीदवार ज़रूर उतारेगी।

राष्ट्रपति उम्मीदवार तय करने से पहले प्रधानमंत्री मोदी खुद सोनिया गांधी से बात करेंगे। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इस बात के संकेत दिए। अमित शाह ने कहा कि उम्मीदवार पर विपक्ष से सलाह ली जाएगी। लेकिन सहमति बनेगी इसकी उम्मीद बेहद कम है। विपक्ष के कुछ नेता खासकर ममता बनर्जी और नीतीश कुमार आम सहमति बनाने के पक्ष में हैं। लेकिन राहुल गांधी अलग उम्मीदवार खड़ा करने पर अड़े हैं। सूत्रों से खबर मिली है कि राहुल ने अपनी पार्टी के नेताओं से साफ कह दिया की कांग्रेस उम्मीदवार ज़रूर उतारेगी। राहुल ने उम्मीदवार ढूंढना भी शुरू कर दिया है। पहले शरद पवार से बात की गई, लेकिन शरद पवार हारने वाला चुनाव लड़ना नहीं चाहते। अब राहुल गांधी किी ऐसे उम्मीदवार को सामने लाना चाहते हैं जिसके जरिए वो एक संदेश जरूर दे सकें। कांग्रेस को फिलहाल इंतजार है सरकार की तरफ से तय हुए उम्मीदवार के नाम का। सरकार भी अभी अपने पत्ते नहीं खोलना चाहती। सरकार आम सहमति बनाने की एक कोशिश करेगी, लेकिन अगर सहमति नहीं बनी तो फिर एनडीए अपने दम और दोस्तों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगा।

Tagged :

Related posts

Leave a Comment