भारत-पाकिस्तान का 4 जून का मैच आखिरी मैच होगा
मोदी सरकार ने बीसीसीआई से साफ कह दिया है कि जब तक पाकिस्तान आतंकवादी वारदात बंद नहीं करता, मैच नहीं हो सकते।
मोदी सरकार ने बीसीसीआई से साफ कह दिया है कि जब तक पाकिस्तान आतंकवादी वारदात बंद नहीं करता, मैच नहीं हो सकते।
चैंपियंस ट्रॉफी में चार जून का मैच सबसे अहम होगा क्योंकि इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होने की संभावना फिलहाल नहीं है। दोनों देशों के बीच मैच कराने के लिए शुरुआती बातचीत दुबई में हुई थी। लेकिन बातचीत शुरु होते ही इसे खत्म कर दिया गया। मोदी सरकार ने बीसीसीआई से साफ कह दिया है कि जब तक पाकिस्तान आतंकवादी वारदात बंद नहीं करता, मैच नहीं हो सकते। ऐसे में सिर्फ आईसीसी के टूर्नामेंट में ही भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने आ सकती है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कंगाली के कगार पर पहुंच चुका है। पीसीबी बार-बार बीसीसीआई को एक सीरीज़ रखने की मांग कर रहा है। लेकिन भारत ने कोई रुचि नहीं दिखाई है। आईसीसी के सिर्फ 3 टूर्नामेंट में ही भारत-पाकिस्तान की टीम की भिड़ंत हो सकती है। इसमें से चैंपियंस ट्रॉफी इकलौता टूर्नामेंट है जो इस साल होगा। मतलब रविवार का मैच भारत-पाकिस्तान के बीच इस साल का इकलौता मैच ही होगा।