You are here

ममता के मंत्री लालबत्ती क्यों नहीं छोड़ना चाहते?

ममता सरकार में मंत्री अरुप बिस्वास ने कहा की वह मोदी सरकार के फैसले को मानते नहीं है।

West Bengal PWD Minister Arup Biswas and Chairman of Siliguri Jalpaiguri Development Authority (SJDA) on Monday were seen using red beacons atop their vehicles. राज्य 

ममता सरकार में मंत्री अरुप बिस्वास ने कहा की वह मोदी सरकार के फैसले को मानते नहीं है।

ममता बनर्जी खुद छोटी सी कार में चलती हैं। जब मुख्यमंत्री और मंत्रियों को लालबत्ती लगाने की इजाजत थी तब भी ममता ने अपनी कार में लालबत्ती कभी नहीं लगाई। लेकिन अब ममता के मंत्री लालबत्ती का मोह नहीं छोड़ पा रहे हैं। मोदी सरकार ने एक फैसला कर पूरे देश में नेताओं के लालबत्ती लगाने पर रोक लगा दी है। अब प्रधानमंत्री की कार में भी लालबत्ती नहीं लगेगी। लेकिन ममता सरकार में मंत्री अरुप बिस्वास लालबत्ती लगी कार में घूमते दिखे। जब उनसे लालबत्ती ना हटाने की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा, ममता सरकार ने अभी तक लालबत्ती को बैन नहीं किया है और वो मोदी सरकार के फैसले को मानते नहीं है। इसलिए लालबत्ती लगी कार में घूमते हैं। दरअसल लालबत्ती के मसले पर भी ममता सरकार ने मोदी सरकार से लड़ाई मोल ले ली है। कोलकाता से एक चिट्ठी दिल्ली आई है जिसमें लिखा है कि कौन सी गाड़ी पर कौन सी बत्ती लगे इसका फैसला राज्य सरकार लेगी केंद्र सरकार नहीं।

Tagged :

Related posts

Leave a Comment