कुछ इस तरह ट्रंप ने चुपके से कर दी पाकिस्तान की एंट्री बंद
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को ज़ोर का झटका दिया है और भारत के लिए थोड़ी राहत की खबर है। ट्रंप ने पाकिस्तानी नागरिकों को दिए जाने वाले वीज़ा की संख्या 40 फीसदी घटा दी है और भारत के लोगों को मिलनेवाले वीज़ा में 28 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। ट्रंप ने एक ब्लैक लिस्ट बनाई थी जिसमें कई इस्लामिक देशों के वाशिंदों को अमेरिका में घुसने पर बैन लगा दिया गया है। इस लिस्ट में पाकिस्तान का नाम नहीं है, लेकिन अमेरिकी एजेंसियों ने धीरे धीरे पाकिस्तानी नागरिकों को अमेरिका का वीज़ा देना बेहद कम कर दिया है। ये आंकड़ें इस साल मार्च और अप्रैल के हैं, पिछले साल की तुलना में इस बार भारत के नागरिकों को मिले वीज़ा में 28 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।