क्या फिर ‘भैंस’ के नाम पर बीफ की बिक्री शुरू होगी?
अभी बाज़ार में गाय, बैल, बछड़ा और भैंस को बेचने या खरीदने के नियम बेहद सख्त कर दिए गए हैं। इन पशुओं को मारने के लिए खरीदा नहीं जा सकता।
अभी बाज़ार में गाय, बैल, बछड़ा और भैंस को बेचने या खरीदने के नियम बेहद सख्त कर दिए गए हैं। इन पशुओं को मारने के लिए खरीदा नहीं जा सकता।
केंद्र सरकार ने पशुओं के खरीद बिक्री पर बने नए नियम में कुछ बदलाव करने के संकेत दिए हैं। केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल की सरकार ने केंद्र सरकार का फैसला मानने से इनकार कर दिया है। इसके बाद केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू का बयान आया। अब केंद्र सरकार ने कहा कि कुछ सुझाव मिले हैं और सरकार विचार कर रही है। अभी बाज़ार में गाय, बैल, बछड़ा और भैंस को बेचने या खरीदने के नियम बेहद सख्त कर दिए गए हैं। इन पशुओं को मारने के लिए खरीदा नहीं जा सकता। खबर है कि अब सरकार इस लिस्ट से ”भैंस” को हटा सकती है। इससे ”बफैलो मीट” के नाम पर फिर बीफ बिकना फिर शुरू हो सकता है। सरकार ने इसलिए भैंस को भी इस लिस्ट में डाला था, लेकिन अगर लिस्ट में सुधार हुआ तो बात वहीं पहुंच जाएगी जो पहले थी। इसलिए सरकार और संघ में कुछ नेता हैं जो किसी भी तरह की नरमी बरतने के खिलाफ हैं।