6 दिसंबर की वो बात जो अब सिर्फ वेदांती ही बताते हैं
बाबरी केस में आरोपी राम विलास वेदांती ने बड़ी बात कही। अदालत के बाहर उन्होंने कहा, ”मैंने राम मंदिर बनाने के लिए खंडहर तुड़वाया। वहां मस्जिद थी ही नहीं, वहां तो सिर्फ एक खंडहर था उस खंडहर को मैंने तोड़ा। इसके बाद वेदांती ने एक और बात कही, राम मंदिर निर्माण का वक्त करीब है, 2018 से राम मंदिर बनाने का काम शुरू हो जाएगा। 12 आरोपियों में से राम विलास वेदांती सबसे मुखर हैं। उन्होंने ये माना कि ढांचा गिराने में आडवाणी या मुरली मनोहर जोशी का कोई रोल नहीं है। आडवाणी तो भीड़ को शांत करने की कोशिश कर रहे थे। विश्व हिंदू परिषद ने वहां से एक मुट्ठी रेत लाने का वादा किया था। भीड़ ने गुस्से में आकर ढांचा गिराया इसलिए किसी तरह की साजिश का सवाल ही नहीं उठता।