मध्य प्रदेश पहुंचे राहुल गांधी गिरफ्तार
पुलिस ने राहुल को मध्य प्रदेश बॉर्डर पर ही रोकने की कोशिश की। लेकिन राहुल कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी की बाइक पर बैठकर मंदसौर के लिए निकले।
पुलिस ने राहुल को मध्य प्रदेश बॉर्डर पर ही रोकने की कोशिश की। लेकिन राहुल कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी की बाइक पर बैठकर मंदसौर के लिए निकले।
मध्य प्रदेश के मंदसौर जा रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को गिरफ्तार कर लिया गया। किसान आंदोलन के दौरान पुलिस फायरिंग में मारे गए 5 किसानों के परिवार से मिलने जा रहे राहुल गांधी को पुलिस ने नीमच के पास हिरासत लिया।राहुल गांधी आगे बढ़ने के जिद पर अड़े थे तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। मंदसौर जाने से पहले कई बार राहुल और पुलिस आमने-सामने आए। राहुल सबसे पहले दिल्ली से उदयपुर गए और वहां से सड़क के रास्ते मंदसौर के लिए निकले। पुलिस ने राहुल को मध्य प्रदेश बॉर्डर पर ही रोकने की कोशिश की। लेकिन राहुल कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी की बाइक पर बैठकर मंदसौर के लिए निकले। इसके बाद राहुल गांधी को नीमच के पास जीरण में पुलिस ने रोक लिया। यहां पुलिस और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में झड़प हुई और राहुल को विक्रम सीमेंट के गेस्ट हाउस ले जाया गया और इसी गेस्ट हाउस को टेंपरेरी जेल में बदल दिया गया। गिरफ्तार होने से पहले राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी को निशाना बनाया, राहुल बोले, “मैं कहता हूं कि मोदीजी न किसान का कर्जा माफ करते हैं, न बोनस देते हैं।आरएसएस से आपकी विचारधारा नहीं मिलती है, तो आप अंदर नहीं जा सकते हैं। आप किसी से मिल नहीं सकते हैं। मैं हिंदुस्तान के नागरिकों से मिलना चाहता हूं।”