मुख्यमंत्री करेंगे उपवास, मैदान से चलेगी सरकार
उपवास के दौरान मुख्यमंत्री से कोई भी मिल सकता है और किसान खुलकर अपनी बात कह सकते हैं।
उपवास के दौरान मुख्यमंत्री से कोई भी मिल सकता है और किसान खुलकर अपनी बात कह सकते हैं।
मध्य प्रदेश के मंदसौर, देवास, उज्जैन और रतलाम में किसान आंदोलन के दौरान हुई हिंसा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बैकफुट पर ला दिया था। अब शिवराज फिर से अपनी छवि के मुताबिक दफ्तर से बाहर निकलकर किसानों के बीच जाना चाहते हैं। शिवराज ने शनिवार सुबह 11 बजे से भोपाल के दशहरा मैदान में बैठने का ऐलान कर दिया है। इस दौरान वो उपवास पर रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री से कोई भी मिल सकता है और किसान खुलकर अपनी बात कह सकते हैं। लेकिन किसान आंदोलन के नाम पर हिंसा करने वालों पर मुख्यमंत्री सख्त हैं। उन्होंने ऐलान किया की जिन लोगों ने बच्चों के हाथ में पत्थर पकड़वाए उन्हें नहीं छोड़ेंगे। मंदसौर में पुलिस फायरिंग में 6 किसानों की मौत के बाद हालात बेकाबू हो गए थे। लेकिन धीरे-धीरे अब स्थिति सामान्य हो रही है। दिन में कर्फ्यू भी हटा लिया गया है।