You are here

“थाने में आग लगा देना…गाड़ी में आग लगा देना”, कांग्रेस के दो नेताओं ने कैसे भड़काया?

शिवपुरी के करैरा से कांग्रेस विधायक शकुंतला खटिक ने तमतमाते हुए कहा, "थाने में आग लगा दो...थाने में आग लगा दो.."

Congress MLA Shakuntala Khatik tells crowds to burn down police station बड़ी ख़बरें 

शिवपुरी के करैरा से कांग्रेस विधायक शकुंतला खटिक ने तमतमाते हुए कहा, "थाने में आग लगा दो...थाने में आग लगा दो.."

मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन के नाम पर लोगों को उकसाते हुए कांग्रेस नेताओं के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गए हैं। पहले नेता हैं रतलाम में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष डीपी धाकड़ और दूसरी हैं शिवपुरी के करैरा से विधायक शकुंतला खटिक।
वीडियो में धाकड़ कह रहे हैं, “ये दम रखना कि अगर एक भी गाड़ी
आ जाए तो आग लगा देना
(गाली) जो होगा देखा जाएगा..
और दूसरी बात सुन लेना…
कोई भी किन्तु..परन्तु
थाना..पुलिस ..कोई डरने की ज़रूरत नहीं…
और कल तक मीडिया एक्टिव हो जाएगी…
डरने की कोई ज़रूरत नहीं है…
जो भी करना पड़ेगा हम करेंगे…
और जो डर लगे..वो आदमी घर रहे…
साफ सुथरी बात है…
तो आप लोग ये किन्तु परन्तु वाले शब्द निकाल दो…
जंग में सब जायज़ है..
उस तरफ देखो…वहां फोर्स लगा दिया है…
तो हमारे यहां मुख्यमंत्री चुपचाप बैठेगा…
और एक बात सुन ले…
डरने की ज़रूरत नहीं है
अगर मुख्यमंत्री के बाप में दम है तो
बनियान उतार कर देख ले...
डरने की बात नहीं है
किन्तु परन्तु नहीं होगा…
जिस तरफ व्हाट्सएप पर डाल दिया
कि दोसवास के लड़के को बंद कर दिया
तो चारों तरफ बंद हो जाना चाहिए…
शिवपुरी के करैरा में कांग्रेसी विधायक शकुंतला खटीक अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन करने निकलीं थीं।  वो मुख्यमंत्री का पुतला जला रहे थे। फायर बिग्रेड ने पानी की बौछार कर दी तो विधायक की साड़ी गीली हो गई।
विधायक शकुंतला ने तमतमाते हुए कहा, “थाने में आग लगा दो…थाने में आग लगा दो..”
इसके बाद पुलिस विधायक  मनाने आई तो गुस्सा ठंडा नहीं हुआ। वो बोलीं, “शांति से मैंने रैली निकाली
और मैंने पुतला जलाया एसडीएम ऑफिस के बाहर
पुतला जलाने के बाद मैंने कहा कि एक फोटो निकाल लो… फिर हम जाकर तहसील में ज्ञापन दे देंगे
तो इस टीआई ने.. नालायक, बदमाश, “गाली” ने क्या किया..
उस गाड़ी वाले की तरफ इशारा कर दिया उसने मेरे ऊपर पानी फेंक दिया..
तीन दिन के अंदर अगर ये टीआई नहीं हटता है, सस्पेंड नहीं होता तो ऐसा अंजाम दूंगी पुलिस प्रशासन को कि कभी मिला हो
इसके बाद विधायक के साथ खड़े समर्थक भी बड़ी बड़ी बात करने लगे। उन्होंने कहा, ” महिला विधायक का जो अपमान हुआ है उसके सम्मान में कार्यकर्ता मैदान में है और तीन दिन में रिजल्ट नहीं मिला तो यहां कत्लेआम होगा और हम उग्र आंदोलन करेंगे.. और सड़कों पर उतरेंगे.. चक्का जाम करेंगे”
अब धाकड़ फरार हैं, उन पर दस हजार का इनाम है। विधायक शकुंतला कह रही हैं, उन्हें गुस्सा आ गया तो उन्होंने ऐसा कह दिया। थाना जलाया तो नहीं।
Tagged :

Related posts

Leave a Comment