भारत-दक्षिण अफ्रीका मुकाबला आज,अश्विन के खेलने की संभावना
दक्षिण अफ्रीका के पास क्विंटन डि कॉक, जेपी डुमिनी और डेविड मिलर जैसे तीन बेहतरीन लेफ्ट हैण्ड बल्लेबाज है । इसलिए इस मैच में ऑफ स्पिनर आर अश्विन की खेलने की संभावना है।
दक्षिण अफ्रीका के पास क्विंटन डि कॉक, जेपी डुमिनी और डेविड मिलर जैसे तीन बेहतरीन लेफ्ट हैण्ड बल्लेबाज है । इसलिए इस मैच में ऑफ स्पिनर आर अश्विन की खेलने की संभावना है।
आज भारत का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा, ये मैच एक तरह से क्वार्टर फाइनल होगी। भारत और दक्षिण अफ्रीका में से जो टीम जीतेगी वो सेमीफाइनल में जाएगी। दक्षिण अफ्रीका के पास क्विंटन डि कॉक, जेपी डुमिनी और डेविड मिलर जैसे तीन बेहतरीन लेफ्ट हैण्ड बल्लेबाज है । इसलिए इस मैच में ऑफ स्पिनर आर अश्विन की खेलने की संभावना है। वह उमेश यादव / रविन्द्र जडेजा की जगह लेगें ।
अगर बारिश के वजह से मैच रद्द हो जाता है तो क्या होगा
अगर बारिश के वजह से मैच नहीं हो पाता है तो भारत और साउथ अफ्रीका को 1-1 अंक मिलेंगे ऐसे में दोनों टीमों की 3-3 अंक हो जाएंगे । भारत का रन रेट 1.272 और दक्षिण अफ्रीका का 1.0 इसलिए बेहतर नेट रन रेट के कारण भारत सेमीफाइनल में पहुंचेगा ।
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत से हर मैच हारा है दक्षिण अफ्रीका
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और दक्षिण अफ्रीका कुल मिलाकर तीन बार भिड़ चुके हैं और तीनों बार भारत दक्षिण अफ्रीका को हराने में कामयाब हुआ है । भारत नें आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी, 2013 में दक्षिण अफ्रीका को 26 रन से हराया था ।