You are here

मंदसौर जाने से पुलिस ने सिंधिया और हार्दिक दोनों को रोका

मध्य प्रदेश का शहर धीरे धीरे शांत हो रहा है, लेकिन सियासत चालू है। आज कांग्रेस के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया मंदसौर में मृतक किसानों के परिवार वालों से मिलने के लिए निकले, लेकिन मंदसौर बॉर्डर के पास उन्हें रोक लिया गया। मंदसौर में धारा 144 लगी है इसलिए वहां सिंधिया को जाने की इजाजत नहीं मिली। सिंधिया ने अब 72 घंटे लंबे सत्याग्रह पर बैठने की घोषणा कर दी है। गुजरात के पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को भी पुलिस ने मंदसौर जाते वक्त हिरासत में ले लिया। हार्दिक पटेल नीमच के रास्ते मंदसौर जाना चाहते थे।  हार्दिक पटेल को बाद में पुलिस ने छोड़ दिया। हार्दिक ने भी भाजपा के खिलाफ बयान दिया और वो एक भारतीय हैं, आतंकवादी नहीं हैं, वो लाहौर से नहीं आए हैं, इसलिए उन्हें देश के किसी भी हिस्से में जाने का अधिकार है।
Tagged :

Related posts

Leave a Comment