You are here

दार्जिलिंग में शांति पर कलिमपोंग आउट ऑफ कंट्रोल

दार्जिलिंग धीरे धीरे शांत हो रहा है, लेकिन अलग गोरखालैंड की मांग अब कलीमपोंग में उठने लगी है। कलिमपोंग में आंदोलन हिंसात्मक हो गया। एक पब्लिक लाइब्रेरी, दो पंचाय ऑफिस और पुलिस की गाड़ियों को जलाया गया।
जीजेएम कार्यकर्ता दो शवों के साथ प्रदर्शन कर रहे थे, उसी दौरान आगजनी हुई। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दो दिनों में दूसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बातचीत की और एक बार फिर शांति की अपील की है।

Rajnath Singh appeals to people not to indulge in violence

 

जीजेएम ने इस हिंसा के पीछे अपना हाथ होने से इंकार किया है, उसने कहा कि उसे बदनाम करने के लिए ये हिंसा की गई है। दार्जीलिंग में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। सोशल मीडिया के जरिए फैलने वाली अफवाह को रोकने के लिए ये कदम उठाया गया है। दार्जिलिंग में बंद का कुछ खास असर नही दिखा, यहां हालात सुधर रहे हैं।

Tagged :

Related posts

Leave a Comment