शिवराज के खास मंत्री को चुनाव आयोग ने दी सजा
मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री नरोत्तम मिश्रा पेड न्यूज़ के चक्कर में बुरी तरह फंस गए। चुनाव आयोग ने उन्हें दोषी पाया और तीन साल के लिए चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है। नरोत्तम मिश्रा को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का करीबी माना जाता है, वो मध्य प्रदेश सरकार के प्रवक्ता भी हैं। दरअसल कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेंद्र भारती ने नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ शिकायत की थी। ये मामला 9 साल पुराना है, नरोत्तम पर आरोप लगा था कि उन्होंने 2008 के विधानसभा चुनाव में पेड न्यूज छपवाया, लेकिन ये खर्च चुनावी खर्च के ब्यौरे में नहीं जोड़ा। अब जाकर इस मसले पर फैसला आया है। नरोत्तम मिश्रा चुनाव आयोग के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देंगे।