मुकेश अंबानी के घर में आग, किसी को नुकसान नहीं
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर में लगी आग पर 16 मिनट में काबू पा लिया गया। ये आग मुकेश अंबानी के घर पर लगाये गये मोबाइल टावर में लगी थी। दक्षिणी मुंबई में स्थित मुंकेश अंबानी का घर एंटीलिया दुनिया के नामचीन इमारतों में से एक है। इस बिल्डिंग में आग एक गंभीर सुरक्षा चूक है। बीएमसी डिजास्टर कंट्रोल के प्रवक्ता ने कहा कि ये आग सोमवार रात को 9 बजकर 10 मिनट पर शुरू हुई और पलभर में अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को वहां रवाना कर दिया। लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड के स्टाफ वहां पहुंचते एंटीलिया बिल्डिंग के स्टाफ ने अपने ही संसाधनों से आग पर काबू पा लिया। लेकिन बिल्डिंग के टैरेस में लगी ये आग नौवें फ्लोर तक पहुंच चुकी थी। हालांकि इस आग से किसी को भी किसी किस्म का नुकसान नहीं हुआ है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रवक्ता ने आग की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना के वक्त अंबानी परिवार का कोई भी सदस्य इस बिल्डिंग में मौजूद नही था, एक बयान में कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि इमारत के गार्डन एरिया में एक छोटी सी आग लगी थी, जिस पर तुरंत काबू पा लिया गया।