You are here

कल जाएगी तेजस्वी यादव की कुर्सी?

समाचार 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी के विधायकों की इमरजेंसी बैठक बुलाई है। खबर है कि रविवार शाम होते होते लालू यादव के बेटे को हटा दिया जाएगा। नीतीश कुमार ने रविवार तक का ही अल्टीमेटम दिया था। लेकिन लालू यादव ने अपने बेटे तेजस्वी के इस्तीफे से साफ इंकार कर दिया।

नीतीश के मंच से तेजस्वी यादव गायब भी नज़र आए। एक सरकारी समारोह में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंच साझा नहीं किया। तय कार्यक्रम के मुताबिक तेजस्वी यादव को आना था लेकिन वो कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बगल में उनके लिए बैठने की व्यवस्था की गई थी लेकिन जब वो नहीं पहुंचे तो सीएम की मौजूदगी में ही अधिकारियों ने पहले उनका नेम प्लेट ढक दिया फिर बाद में उसे हटा लिया गया।

Tagged :

Related posts

Leave a Comment