अब इंडिया को मिलेगा मुफ्त स्मार्ट फोन , ये है फोन की खासियत
प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को फोन सितंबर में उपलब्ध करा दिया जाएगा।
प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को फोन सितंबर में उपलब्ध करा दिया जाएगा।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 40वीं ऐनुअल जेनरल मीटिंग (एजीएम) में चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी ने देश के सबसे सस्ते स्मार्ट फोन को लॉन्च करने का बड़ा ऐलान किया है ।इस फ़ोन की खास बात यह है की यह फोन बिल्कुल फ्री होगा । फोन की 24 अगस्त से प्री-बुकिंग करनी होगी। प्री-बुक करते समय ग्राहकों को 1500 रुपए सिक्योरिटी डिपोजिट देने होंगे जो की 3 साल बाद उन्हें दुबारा मिल जायेगा । ऐसा फोन के मिस यूज होने से बचाने के लिए किया गया है। प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को फोन सितंबर में उपलब्ध करा दिया जाएगा।मुकेश अंबानी ने की जियो फोन की “इंडिया का स्मार्टफोन” का नाम दिया है ।
फोन की खासियत
1. आप इस फ़ोन के साथ 153 रुपये का एक महीने वाला प्लान ले सकते हैं. जिसमें फ्री वॉयस, SMS, अनलिमिटेड डेटा और जियो ऐप्स एक्सेस फ्री मिलेंगे । अगर आपने 309 रुपये वाला प्लान लिया तो 153 रुपये वाले प्लान की सभी सुविधाएं के साथ साथ आप अपनी फ़ोन को टीवी से कनेक्ट कर ऑनलाइन वीडियो देख सकते है ।
2. यह फ़ोन 4G सपोर्ट करता है ।
3. जियो फोन 22 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगा ।
4..जियो फ़ोन में आपकी सुरक्षा का भी ध्यान रखा गया है । 5 नंबर की बटन दबाए रखने पर से आप इमरजेंसी कॉल कर सकते है ।
5..अगर आपको टाइप करने में दिक्कत होती है तो पड़ेशान होने की जरुरत नहीं है । आपके कहने पे आपका फ़ोन किसी को कॉल या मैसेज करने में सक्षम है ।
6. आप इस फोन से वीडियो कॉलिंग का भी आनंद उठा सकते है ।