डोभाल से डरा ड्रैगन, चीनी दौरे से पहले नया खेल
चीन के अखबार में जो लिखा जाता है वो पूरी तरह सरकार की लाइन होती है। सरकार जो खुद नहीं कहती वो अखबार में छपवाती है।
चीन के अखबार में जो लिखा जाता है वो पूरी तरह सरकार की लाइन होती है। सरकार जो खुद नहीं कहती वो अखबार में छपवाती है।
चीन के सरकारी अखबार ने विवाद को एक नया एंगल दे दिया है। इस अखबार ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को मुख्य योजनाकार बताया है। चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स में एक संपादकीय छापा गया जिसमें अजीत डोभाल को डोकलाम में चल रहे झगड़े का “मुख्य योजनाकार” बताया गया है।
इस संपादकीय की टाइमिंग भी अहम है। अजीत डोभाल 27 जुलाई को दो दिन के लिए चीन जाने वाले हैं। ब्रिक्स देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक होने वाली है, इस बैठक में डोभाल हिस्सा लेंगे। ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है, “चीन और भारतीय सैनिकों के बीच जारी ताजा गतिरोध के पीछे की योजना बनाने वालों में अजीत डोभाल को सबसे अहम माना जा रहा है। भारतीय मीडिया को डोभाल के चीन दौरे से बहुत उम्मीदें हैं।”
चीन के अखबार में जो लिखा जाता है वो पूरी तरह सरकार की लाइन होती है। सरकार जो खुद नहीं कहती वो अखबार में छपवाती है। करीब एक महीने से चीन की मीडिया अचानक आक्रामक हो गई है, कई दफा युद्ध की धमकी दी जा चुकी है। इसके बाद चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने भी कह दिया कि चीन की सेना को हिलाना पहाड़ को हिलाने से भी मुश्किल है।