नीतीश पर लालू का हमला, कहा आजीवन कारावास या फांसी की सजा से डर कर दिया इस्तीफा
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद नीतीश पे निजी हमला किया ।लालू ने कहा की नीतीश कुमार पर 302 का केस व आर्म्स एक्ट का मामला है ।नीतीश को पता था कि वे बचेंगे नहीं, वह उम्रकैद और फांसी की सजा से डर गए, इसलिए उन्होंने इस्तीफा दिया । नीतीश कुमार ने अपने एमएलसी के शपथपत्र में भी इस मामले का जिक्र किया था । 1991 के इस मामले में लोअर कोर्ट ने भी संज्ञान लिया है । भ्रष्टाचार से भी बड़ा मामला अत्याचार का होता है ।
इसके साथ ही उन्होंने कहा , नीतीश ने कहा था मिट्टी में मिल जाएंगे, लेकिन बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे ।
लालू का नया फार्मूला :आरजेडी, जेडीयू कांग्रेस मिलकर चुने नया नेता
लालू यादव ने नया फॉर्मूला दिया । लालू यादव ने कहा “अगर नीतीश-भाजपा-आरएसएस का सौदा नहीं हुआ है तो जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस के विधायको की बैठक हो और नया नेता चुना जाए ।नीतीश और तेजस्वी के अलावा कोई तीसरा नेता मुख्यमंत्री बने ।