You are here

नीतीश कुमार ने लालू एंड संस को इस अंदाज़ मे धो डाला

Nitish Kumar speaks in Bihar Assembly आज की रिपोर्ट बड़ी ख़बरें बिहार की बड़ी ख़बरें समाचार 

बिहार विधानसभा में नीतीश ने विश्वास टेस्ट पास किया और लालू परिवार को करारा जवाब भी दे दिया। नीतीश ने अपने छोटे से भाषण में विरोधियों को धो डाला । नीतीश ने वादा किया था, वो बढ़िया से जवाब देंगे। नीतीश का जवाब आप पढ़ेंगे तो समझ जाएंगे, कैसे पूरी भड़ास निकाली गई।

“आइना दिखाऊंगा, एक एक बात का जवाब दूंगा”

मैं नहीं चाहता कि मर्यादा का उल्लंघन हो
मैं एक एक बात का जवाब दूंगा
समय पर हर बात का जवाब दूंगा
विधानसभा के अंदर भी जवाब दूंगा, बाहर भी दूंगा
मैं लोगों को आइना दिखाऊंगा
इसलिए जो लोग ज्यादा बोलते हैं, सचेत रहें
मैं मर्यादा का पालन करता हूं
मुझे मजबूर न करें, एक एक बात का जवाब दूंगा ।”
“एक परिवार की सेवा नहीं करूंगा”

मैंने तो सिर्फ इतना कहा था कि सफाई दो
मुझसे कहा गया कि क्या सफाई दें?
मैंने कहा – जो आरोप लगे हैं, उन पर सफाई दीजिए
मैंने आरोपों का बिंदुवार जवाब देने को कहा था
वो जवाब देने की स्थिति में नहीं थे
जनता सबसे बड़ी कोर्ट होती है
मेरा लक्ष्य जनता की सेवा है, एक परिवार की सेवा नहीं
सत्ता राजभोग के लिए नहीं है, मेवा के लिए नहीं है
जो आरोप लगे, मेरे लिए उन्हें डिफेंड करना संभव नहीं था
राजनीति में मेरा एक रास्ता रहा है, मैं उसे नहीं छोड़ सकता
मैंने सोचा कि अब अलायंस चलाना संभव नहीं है
“कांग्रेस सिर्फ देखती रही, वो अहंकारी निकले”

ये अहंकार में जीने वाले लोग हैं
ये लोग भ्रम पालते हैं
इन्होंने एक पार्टी के अस्तित्व को नकारा
हमें जनता ने मैंडेट काम करने और सेवा के लिए दिया था
मैंने गठबंधन धर्म का पालन किया
मैंने कई समस्याओं को दूर करने की कोशिश की
गठबंधन धर्म के उलट एक पार्टी ने मेरे खिलाफ बयान दिए
मैंने सबकुछ झेला है
कांग्रेस को 15-20 से ज्यादा सीट नहीं मिलने वाली थी
मैंने कांग्रेस को 40 सीट तक पहुंचाया
मैंने कांग्रेस से रास्ता निकालने के लिए कहा
“मुझसे बड़ा सेक्युलर कौन?”

मेरी सरकार ने भागलपुर दंगा केस दोबारा खुलवाया
मेरी सरकार ने कब्रिस्तान की घेराबंदी की योजना बनाई
मेरी सरकार ने अल्पसंख्यक कल्याण के लिए काम किया
सेक्युलरिज्म विचार की चीज है
सेक्युलरिज्म करप्शन पर पर्दा डालने का शब्द नहीं है
लोग मुझे सेक्युलरिज्म का पाठ पढ़ा रहे हैं
मुझे सेक्युलरिज्म का पाठ देश में कोई नेता नहीं पढ़ा सकता
ये लोग सेक्युलरिज्म का इस्तेमाल पाप छिपाने के लिए करते हैं
हम विचार से सेक्युलरिज्म के समर्थक हैं
मैं राजनीति में पारदर्शिता का समर्थक हूं
धन संपत्ति के लिए राजनीति करने वालों का साथ नहीं दूंगा
Tagged :

Related posts

Leave a Comment