You are here

विराट ने जीता गॉल टेस्ट, भारत ने श्रीलंका को 304 रन से हराया

अब तीन मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है।सीरीज का दूसरा टेस्ट 3 अगस्त से कोलंबो में होगा।

Shikhar Dhawan declared Man of match in Galle Test क्रिकेट खेल बड़ी ख़बरें 

अब तीन मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है।सीरीज का दूसरा टेस्ट 3 अगस्त से कोलंबो में होगा।

भारत ने टेस्ट सीरीज का शानदार आगाज़ किया। पहले मैच में श्रीलंका को 304 रन से जबरदस्त शिकस्त दी । चौथे दिन ही श्रीलंका की टीम चारों खाने चित हो गई। 550 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम दूसरी पारी में सिर्फ 245 रन ही बना पाई। मैच में भारत की तरफ से तीन शतक बने। पहली पारी में शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा ने सैंकड़ा जमाया और दूसरी पारी में विराट कोहली ने सेन्चुरी लगाई। रविंद्र जडेजा ने 6 विकेट चटकाए और आर अश्विन ने भी 4 विकेट बटोरे। अब तीन मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है।सीरीज का दूसरा टेस्ट 3 अगस्त से कोलंबो में होगा।
फॉलोऑन क्यों नहीं दिया? 

पहली पारी में भारत को 309 रन की बढ़त मिली लेकिन कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका को फॉलोऑन नहीं दिया। अगर ऑलोऑन दिया होता तो श्रीलंका एक इनिंग और कुछ रन से हारती। इस बार भी श्रीलंका के दोनों पारी के रनों को जोड़ दें तब भी भारत की पहली पारी से कम हैं। इसके पीछे तर्क ये है कि भारत किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहता था। इसलिए भारत ने दूसरी पारी में 3 विकेट पर 240 रन बनाकर पारी घोषित की गई। अच्छी बात ये रही है कि विराट कोहली टेस्ट मैच में फॉर्म में लौटे और उन्होंने शतक बनाया। श्रीलंका की पूरी टीम दूसरी पारी में 245 रन पर आउट हो गई और भारत ने मैच 304 रनों से जीत लिया।
Tagged :

Related posts

Leave a Comment