मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना: मध्यप्रदेश में आए मेधावी छात्रों के अच्छे दिन
इस योजना का लाभ उठाने के लिए छात्रों के पास आधार कार्ड होने अनिवार्य है ।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए छात्रों के पास आधार कार्ड होने अनिवार्य है ।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान पर आयोजित मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ी घोषणा की । मुख्यमंत्री ने कहा की 12वीं में 75% से उपर लाने वाले छात्रों के उच्च शिक्षा की फीस सरकार भरेगी । शिवराज ने छात्रों से पढ़ाई पूरी करने के बाद 3 साल तक गाँव में काम करने को कहा ।
मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना का लाभ उन छात्रों को बढ़ाया जा रहा है, जो 2016 या उसके बाद आयोजित 12वीं की मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाए है ।इसी प्रकार सीबीएसई, आईसीएसई की परीक्षा में 85 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ मिलेगा । इस योजना का लाभ उठाने के लिए छात्रों के पास आधार कार्ड होने अनिवार्य है ।ऐसे छात्र जिनके पास आधार नंबर नहीं हैं, उन्हें 3 महीने में आधार नंबर देना होगा। उन्हीं छात्रों को इस योजना का लाभ मिलेगा जिनके माता-पिता की वर्षिक आय `6 लाख से कम होगी ।
बच्चों 12वीं में 75% नंबर लाओगे तो तुम्हें उच्च शिक्षा की फीस भरने की चिंता करने की ज़रूरत नहीं। सरकार भरेगी: सीएम #MedhaviVidyarthiYojana pic.twitter.com/piRAb5il5p
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) August 20, 2017
मुख्यमंत्री ने कहा की छोटी इंडस्ट्री के लिए युवाओं को 10 करोड़ तक के बैंक लोन की गारंटी सरकार लेगी । भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह भी कार्यक्रम में उपस्थित थे । शाह ने शिवराज सरकार की बड़ाई करते हुए कहा कि ,मध्यप्रदेश सरकार ने प्रतिभा की राह में आने वाली आर्थिक बाधा को दूर करने का बड़ा काम किया है ।शाह ने बच्चों को स्टार्टअप इंडिया से जुड़ने को कहा और बोला फेसबुक, व्हाटसअप कभी स्टार्टअप थे जो आज पूरी दुनिया में छा गए है ।