वीडियो : जब हम आज़ादी का जश्न मना रहे थे , हमारे जवान कर रहे थे चीनी सैनिकों का सामना
घुसपैठ की कोशिश में नाकाम होते देख चीनी सैनिकों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी।
घुसपैठ की कोशिश में नाकाम होते देख चीनी सैनिकों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी।
15 अगस्त को जब पूरा देश आज़ादी का जश्न मना रहा था तब हमारे जवान लद्दाख में चीनी सैनिकों के घुसपैठ को नाकाम करने में लगे हुए थे । पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (चीनी जवान ) ने 15 अगस्त को जब लद्दाख में घुसपैठ करने की कोशिश की तब भारतीय जवानों ने चीनी सैनिकों को पेंगोंग झील के किनारे रोक दिया । घुसपैठ की कोशिश में नाकाम होते देख चीनी सैनिकों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी।वीडियो में भारतीय और चीनी सैनिक आपस में धक्का-मुक्की करते दिख रहे हैं। इस घटना में दोनों ओर के जवानों को मामूली चोट आई।
भारत ने जब से डोकलाम पर सख्त रवैया अपनाया है तब से चीन और उसकी सरकारी मीडिया भारत को लगातार युद्ध की धमकी दे रही है ।
क्या है डोकलाम विवाद?
डोकलाम करीब 300 वर्ग किलोमीटर का एक विवादित क्षेत्र है जिसपे भूटान और चीन दोनों अपना दावा करते है । डोकलाम चीन की चुंबी वैली से सटा हुआ है और सिक्किम के नाथुला दर्रे से 17 किलोमीटर दूर है।इसलिए इस इलाके को ट्राई जंक्शन के नाम भी जाना जाता है ।चीन की आर्मी ने जबरदस्ती भारत चीन और भूटान ट्राइजंक्शन के पास सड़क बनाना शुरू कर दिया था । चीन के रोड बनाने पर भारत को सख्त एतराज है। भारत का कहना है कि अगर इस इलाके में चीन सड़क बनाता है तो इससे नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में भारत की आवाजाही रुक सकती है।चीन ने अगर डोकलाम में सड़क बनाया तो यह भारत के सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा उत्पन कर सकता है । चीन का कहना है की जब विवाद चीन और भूटान के बीच है तो उसमें भारत सीधे तौर से दखलअंदाजी क्यों कर रहा है ? भारत भूटान का रक्षा सहयोगी होने के कारण चीन का विरोध कर रहा है। भारत और चीन के बीच 16 जून से झगड़ा बढ़ता जा रहा है।