नागपुर-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस के 9 डिब्बे पटरी से उतरे,सभी यात्री सुरक्षित
हादसे में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ ।
हादसे में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ ।
मंगलवार सुबह करीब 6 बजकर 40 मिनट पर महाराष्ट्र में टिटवाला के पास नागपुर-मुंबई दूरंतो एक्सप्रेस के 9 डिब्बे और इंजन मंगलवार सुबह पटरी से उतर गए । अच्छी खबर यह रही की हादसे में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ। हादसे की वजह लगातार हो रही बारिश से पहाड़ी मिट्टी, पत्थर खिसककर पटरी पर आने को कहा गया है ।
बताया जा रहा है कि ट्रेन ड्राइवर ने लैंड स्लाइड को देखते हुए इमरजेंसी ब्रेक का प्रयोग किया था और ट्रेन की स्पीड कम होने से बड़ा हादसा होने से बच गया।रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने कहा –” हादसे वाली जगह से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए बसें भेजी गई हैं ।लैंड स्लाइड की वजह से हादसा होने के बाद अब पटरियों की मरम्मत की जा रही है । “
Locomotive & 9 coaches derailed, prima facie suggests landslide engulfed tracks; repair work at the site started: Chairman, Railway Board pic.twitter.com/i1b5WWDDxB
— ANI (@ANI) August 29, 2017
बता दें कि पिछले 12 दिनों के अंदर ये तीसरा बड़ा रेल हादसा है । इससे पहले 19 अगस्त को उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के खतौली में कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे । इस रेल हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई थी. ।जबकि 80 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे । तो वहीं, कैफियत एक्सप्रेस हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए थे ।