राष्ट्रीय खेल अवॉर्ड : हरमनप्रीत, पुजारा ,सरदार समेत इन लोगों को मिले खेल पुरस्कार
राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को हॉकी के महान् खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के दिन मनाया जाता है।
राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को हॉकी के महान् खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के दिन मनाया जाता है।
राष्ट्रीय खेल दिवस के के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारतीय खिलाड़ियों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया । आपको बता दें कि राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को हॉकी के महान् खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के दिन मनाया जाता है। इसी दिन उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के प्रतिभा निखारने वाले कोचों को राष्ट्रपति भवन में भारत के राष्ट्रपति के द्वारा खेलों में विशेष योगदान देने के लिए सम्मानित किया जाता है । ‘द रिलायंस फाउंडेशन यूथ स्पोर्ट्स’ को खेल जगत में किए गए अच्छे कामों के लिए ‘राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया ।चेयरपर्सन और फाउंडर नीता अंबानी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथ से सम्मान हासिल किया।
इस मौकें पर राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार जो भारत में दिया जाने वाला सबसे बड़ा खेल पुरस्कार है, भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान सरदार सिंह और पैरा एथलीट देवेंद्र झाझरिया को मिला । भालाफेंक खिलाड़ी झझारिया दो पैरालिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय हैं और खेल रत्न पाने वाले पहले पैरा-ऐथलीट भी हैं। वहीँ सरदार सिंह ने लंबे समय तक हॉकी टीम की कप्तानी की है ।
राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा और हाल में ही संपन्न महिला वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से सबका दिल जितने वाली हरमनप्रीत कौर सहित 17 खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड प्रदान किए गए। हालांकि पुजारा अवॉर्ड लेने नहीं आए क्योंकि वह इस समय इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं । पुजारा ने ट्वीट करके के कहा –“अर्जुन पुरस्कार के लिए मैं वास्तव में आभारी हूं और सम्मानित महसूस कर रहा हूं ।“
Honoured on being conferred with the Arjuna Award. Thank you for the love and support. pic.twitter.com/qcdKT7yxM2
— cheteshwar pujara (@cheteshwar1) August 28, 2017
इस मौके पर भारत रत्न क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर के कहा –“ हमें खेल दिवस को उन सभी महिला खिलाडिय़ों के नाम समर्पित करना चाहिए, जिन्होंने विभिन्न खेलों में देशवासियो को गर्व करने का अवसर दिया है। “
We must all dedicate this #NationalSportsDay to the sportswomen of our country for making us proud in their respective fields. #LoveSports pic.twitter.com/owW5CSX6gm
— sachin tendulkar (@sachin_rt) August 29, 2017
राजीव गांधी खेल रत्न – सरदार सिंह (हॉकी), देवेंद्र झाझरिया (पैरा एथलीट)
इन 17 खिलाड़ियों को मिला अर्जुन पुरस्कार:
चेतेश्वर पुजारा (क्रिकेट), हरमनप्रीत कौर (क्रिकेट), वरुण सिंह भाटी (पैराएथलीट), प्रशांती सिंह (बास्केटबॉल), एसएसपी चौरसिया (गोल्फ), ओनम बेमबेम देवी (महिला फुटबॉल), साकेत मिनैनी (टेनिस), मरियपन्न थंगावेलू (पैराएथलीट), वीजे सुरेखा (तीरंदाजी), खुशबीर कौर (एथलेटिक्स), आरोकिया राजीव (एथलेटिक्स), एसवी सुनील (हॉकी), सत्यव्रत कादियान (कुश्ती), एंथोनी अमलराज (टेबल टेनिस), पीएन प्रकाश (निशानेबाजी), जसवीर सिंह (कबड्डी) और देवेंद्रो सिंह (मुक्केबाजी)
द्रोणाचार्य पुरस्कार
स्वर्गीय रामकृष्णन गांधी(एथेलिट कोच) , उनकी पत्नी लक्ष्मी गांधी ने पुरस्कार लिया
हीरानंद कटारिया (कबड्डी)
लाइफटाइम द्रोणाचार्य अवार्ड
जीएसएसवी प्रसाद (बैडमिंटन), बृजभूषण मोहंती (मुक्केबाजी), पीए रफेल (हॉकी), संजय चक्रवर्ती (निशानेबाजी) और रोशन लाल (कुश्ती)
तेजिंग नॉर्वे नेशनल एडवेंचर अवॉर्ड
प्रेमलता अग्रवाल,मोरे रोहन,ब्रिगेडियर अशोक अबे,ग्रुप कैप्टन वेद प्रकाश शर्मा
मौलाना अब्दुल कलाम आजाद ट्रॉफी
पंजाबी विश्वविधालय. पटियाला
राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन अवॉर्ड
नीता अंबानी, द रिलायंस फाउंडेशन,
संतोष कुमार, केंद्रीय विद्यालय संगठन,
संजय कुमार, आईबीसीओ, उड़ीसा,
अमित लूथरा, द गोल्फ फाउंडेशन