You are here

‘32 रुपए नहीं मांगूंगा’ कह कर कुमार विश्वास ने अमिताभ बच्चन पर कसा तंज

बिग बी ने कुमार विश्वास को टैग कर ट्वीट किया ,'ये कॉपीराइट का उल्‍लंघन है. हमारा लीगल डिपार्टमेंट इस बात की सुध लेगा। '

Kumar Vishvas again mocked Amitabh Bachchan for 32 Rupees incident आज की रिपोर्ट दिलचस्प ख़बरें फिल्म बड़ी ख़बरें मनोरंजन सोशल मीडिया से 

बिग बी ने कुमार विश्वास को टैग कर ट्वीट किया ,'ये कॉपीराइट का उल्‍लंघन है. हमारा लीगल डिपार्टमेंट इस बात की सुध लेगा। '

आम आदमी पार्टी नेता और कवि कुमार विश्वास की मशहूर कविता ‘कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है…’ पर एक कोरियन वीडियो फिल्माया गाया है । इस गाने को विश्वास ने नहीं गाया है ।जब ट्विटर पर एक यूजर ने विश्वास से कहा की अपना गीत देख लो तो विश्वास ने जवाब देते हुए ट्वीट किया ,’ बढ़िया है, मां हिंदी सीमाएं पार कर रही हैं…चिंता मत करो, मैं 32 रुपए नहीं मांगूंगा ।’ आप कोरियन वीडियो को यहां देख सकते है ।

अगर आप अभी तक नहीं समझे की इस ट्वीट का बिग बी  से क्या संबंध है और कुमार विश्वास ने इस ट्वीट से बॉलीवुड के ‘एंग्री यंग मैन’ पर कैसे तंज कसा तो आपको इसी साल हुई जुलाई की एक घटना बताते है ।

दरअसल कुमार विश्वास ने हरिवंश राय बच्चन की कविता ‘नीड़ का निर्माण’ गाकर यूट्यूब पर अपने ऑफिसियल  चैनल ‘तर्पण’  पर अपलोड की थी। विश्वास ने अपने वीडियो में हरिवंश राय बच्चन को क्रेडिट भी दिया था । बिग बी को यह बिल्कुल गवारा नहीं गुजरा कि उनके पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता कोई भी बिना उनकी इजाजत के पब्लिक प्लेटफॉर्म पर पढ़े और उससे पैसा कमाए ।उन्होंने कुमार विश्वास को टैग कर ट्वीट किया ,’ये कॉपीराइट का उल्‍लंघन है. हमारा लीगल डिपार्टमेंट इस बात की सुध लेगा। ‘

कुमार विश्वास को शायद बिग बी से ऐसी उम्मीद नहीं थी ।विश्वास ने इसके बाद एक ट्वीट किया था और कहा, ‘सभी कवियों से मुझे इसके लिए सराहना मिली, लेकिन आपसे नोटिस मिला । बाबूजी को श्रद्धांजलि का वीडियो डिलीट कर रहा हूं । साथ ही आपके द्वारा मांगने पर 32 रुपये भेज रहा हूं, जो इससे कमाए हैं । प्रणाम’

कुमार विश्वास ने हरिवंश राय बच्चन की कविता ‘नीड़ का निर्माण’ कुछ इस अंदाज़ में गाया था ।

 

Tagged :

Related posts

Leave a Comment