You are here

भारतीय सेना में 70 साल में सबसे बड़ा सुधार

इस सुधार के तहत सेना के 57 हजार अफसरों की नए सिरे से तैनाती होगी।

Major reform for Indian Army आज की रिपोर्ट ख़ास ख़बर देश बड़ी ख़बरें समाचार 

इस सुधार के तहत सेना के 57 हजार अफसरों की नए सिरे से तैनाती होगी।

मोदी सरकार ने आर्मी के स्टाइल में सबसे बड़ा फेरबदल किया है। रक्षा मंत्री अरुण जेटली के मुताबिक आजादी के बाद शायद ये सबसे बड़ा रिफॉर्म प्रोग्राम है। इस सुधार के तहत सेना के 57 हजार अफसरों की नए सिरे से तैनाती होगी। बॉर्डर फिल्म में सेना के जवानों तक खत पहुँचाने डाकिया अब नहीं दिखेगा। सेना के डाकघरों को बंद किया जाएगा।

 

रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डीबी शेतकर की चेयरमैनशिप में एक कमेटी बनाई गई थी। इस कमेटी ने आर्मी को नए ज़माने की सेना बनाने के लिए अहम सिफारिशें की थीं। सिफारिशों को सरकार ने मान लिया है। जेटली ने कहा- कमेटी ने 99 रिकमंडेशंस की थी। 65 को विचार के बाद मान लिया गया है। ये सभी रिफॉर्म्स 31 दिसंबर 2019 तक लागू भी कर दिए जाएंगे।

सेना के पास पूरे देश में 39 मिलिट्री फार्म थे। जहां जवानों को दूध की सप्लाई करने के लिए गायें पाली जाती थी। इन गौशालों की देखभाल के लिए सैंकड़ों जवान लगे थे और अफसर गौशाले की निगरानी करत थे। अब ये गायें डेयरी को सौंपी जाएंगी और बाजार दूध से खरीदा जाएगा। यहां सेना के जवानों के रहने के लिए घर बनाए जाएंगे।

Tagged :

Related posts

Leave a Comment