You are here

RBI ने जारी किए नोटबंदी के आंकड़े ,सरकार के दावों को बड़ा झटका

RBI के द्वारा करीब 10 महीने बाद आंकड़ा जारी करने का बाद साफ़ लग रहा है कि काला धन ना के बराबर खत्म हुआ है।

1.4 per cent of the old Rs 1,000 notes+ have come back into the banking system post demonetisation. आज की रिपोर्ट बड़ी ख़बरें 

RBI के द्वारा करीब 10 महीने बाद आंकड़ा जारी करने का बाद साफ़ लग रहा है कि काला धन ना के बराबर खत्म हुआ है।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बुधवार को अपनी सालाना रिपोर्ट पेश की । इस दौरान नोटबंदी के दौरान के आंकड़ों को पेश किया । आरबीआई ने कहा है कि नोटबंदी के बाद 1000 रुपये और 500 रुपये के 99 प्रतिशत नोट वापस आए हैं। आरबीआई ने बताया कि कुल 15 लाख 44 हजार करोड़ के पुराने नोट बंद हुए थे।इनमें से 15 लाख 28 हजार करोड़ की रकम बैंकों में लौटी है। इसके साथ ही रिजर्व बैंक ने कहा कि नोटबंदी के बाद पुराने 1,000 रुपये के कुल 632.6 करोड़ नोटों में से 8.9 करोड़ नोट((1.3 फीसदी)) अब तक नहीं लौटे हैं ।

 

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को देश में नोटबंदी का ऐलान करते हुए 500 और 1000 रुपये की करेंसी को प्रतिबंधित कर दिया था । रिजर्व बैंक ने जो आंकड़े जारी किए हैं उससे सरकार को बड़ा झटका लगा होगा ।सरकार बार बार यह कह रही थी की नोटबंदी का फैसला काले धन और नकली मुद्रा की समस्या से निपटने के लिए उठाया गया है । RBI के द्वारा करीब 10 महीने बाद आंकड़ा जारी करने का बाद साफ़ लग रहा है कि  काला धन ना के बराबर खत्म हुआ है।

 

आरबीआई के आकड़े आने के बाद कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है। यूपीए सरकार में वित्त मंत्री रह चुके पी चिदंबरम ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है। चिदंबरम ने अपने ट्वीट में लिखा है,‘ नोटबंदी के बाद 15,44,000 करोड़ के नोटों में से केवल 16000 करोड़ नोट नहीं लौटे। यह एक फीसदी है। नोटबंदी की अनुशंसा करने वाले RBI के लिए यह शर्मनाक है।’

Tagged :

Related posts

Leave a Comment