‘विराट’ प्रहार , श्रीलंका की लगातार चौथी हार
श्रीलंका और भारत के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा वनडे मैच भारत ने 168रन से जीत लिया ।घरेलू मैदान पर श्रीलंका की यह अब तक की सबसे बड़ी हार है। कप्तान विराट कोहली को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ मिला ।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने ओपनर रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली के शानदार शतकों की मदद से 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 375 रन बनाए और श्रीलंका को जीत के लिए 376 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम को पहला झटका तीसरे ओवर में लगा , डिकवेला सीरीज का पहला मैच खेल रहे शार्दुल ठाकुर के शिकार बने ।श्रीलंका को छठे ओवर की दूसरी ही बॉल पर कुशल मेंडिस (1) के रूप में दूसरा झटका लगा। पारी के आठवें ओवर में पिछले मैच के हीरो बुमराह की गेंद पर मुनवीरा विकेट के पीछे धोनी को अपना कैच थमा बैठे। एंजेलो मैथ्यूज के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और श्रीलंका की पूरी पारी 207 रन पर खत्म हो गई ।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को पहला झटका शिखर धवन के रूप में लगा। शिखर 1.3 ओवर में फर्नांडो की बॉल पर मलिंडा पुष्पकुमार को कैच दे बैठे। धवन 4 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान कोहली और रोहित शर्मा ने पारी को संभाला है। दोनो बल्लेबाज ने ताबरतोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपने शतक पूरे किए ।कोहली 96 बॉल में131 रन और रोहित 88 गेंद पर 104 रन बनाकर आउट हो गए। मनीष पांडे 50 और एमएस धोनी 49 रन बनाकर नाबाद रहे।
धोनी ने बनाया ‘नॉटआउट‘ का वर्ल्ड रिकॉर्ड
अपना 300वें वनडे मैच खेल रहे धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे में ‘नॉटआउट’ का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है । धोनी इस मैच में 49 रन बनाकर पैवेलियन लौटे है । धोनी ने द.अफ्रीका के शॉन पॉलक और श्रीलंका के चामिंडा वास 72-72 बार वनडे में नाबाद रहने के रिकॉर्ड को धराशायी किया ।