नॉर्थ कोरिया के तानाशाह से दुनिया क्यों डरती है?
150 कुत्ते फूफा थाएक को नोंचते रहे और नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम मजे से देखता रहा।
150 कुत्ते फूफा थाएक को नोंचते रहे और नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम मजे से देखता रहा।
उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन ने हाइड्रोजन बम टेस्ट करने का दावा किया और पूरी दुनिया में खलबली मचा दी । अेमेरिका, जापान, दक्षिण कोरिया जैसे ताकतवर देश डरे हुए हैं। किम ऐसा सनकी शासक है कि ये कुछ भी कर सकता है। इसके सनक की कुछ कहानियं पढ़ेंगे तो आपको भी लगेगा इससे सच में डरने की जरूरत है।
रक्षामंत्री ने झपकी ली तोतोप से उड़ा दिया
शासक कितना भी क्रूर हो वो अपने ही रक्षामंत्री को ऐसी मौत नहीं दे सकता। लेकिन किम जोंग ने ऐसा किया। उत्तर कोरिया की रक्षा का जिम्मा संभालने वाले ह्योंग योंग की गलती सिर्फ ये थी कि किम जोंग के साथ एक बैठक में उसने एक झपकी ले ली। एक झपकी लेने भर से किम इतना नाराज़ हो गया कि उसने अपने रक्षा मंत्री को उड़ाने का आदेश दे दिया।
नहीं रोने पर गोली खाना पड़ा
जब तानाशाह किम जोंग उन के पिता किम जोंग इल की मौत हुई तो पूरे देश को रोने का हुक्म दिया गया। जब जनाजा गुजरा तो सबको फूट-फूटकर रोना था। जिनके आंसू नहीं निकले, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें गोली मारकर गायब कर दिया।
अपने फूफा को कुत्ते से खिलवाया
फूफा ने तानाशाह को राज करना सिखाया और जब तानाशाह ने उत्तर कोरिया की कमान संभाली तो अपने फूफा को थाएक को कुत्तों से खिलवाया। साल 2013 में अपनी आंखों के सामने उसने फूफा को भूखे शिकारी कुत्तों के सामने फेंकवा दिया। 150 कुत्ते फूफा थाएक को नोंचते रहे और किम मजे से देखता रहा। फूफा की पत्नी क्योंग किम की बुआ थी। उसने अपनी बुआ को जहर पिलाया और मार डाला।