भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच का 500 का टिकट 5000 में ओएलएक्स पर
एक लड़की ने टिकट की कीमत तीन हजार लगाई और लिखा, अगर कहीं तीन हजार में टिकट मिले तो बताना।
एक लड़की ने टिकट की कीमत तीन हजार लगाई और लिखा, अगर कहीं तीन हजार में टिकट मिले तो बताना।
24 सितंबर को इंदौर में होने वाला भारत ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच का टिकट ब्लैक में बिकने लगा है। टिकट की असली कीमत 700 रुपए है और ये टिकट 6000 में बेचा जा रहा है। 900 रुपए वाले टिकट की कीमत 8000 रुपए तय की गई है। ब्लैक में टिकट बेचने का विज्ञापण कई सोशल साइट्स पर धड़ल्ले से दिया गया है। खुलेआम टिकट बेचने वाले लोग अपना फोन नंबर भी बता रहे हैं। कीमत दस गुना से ज्यादा बढ़ा दी गई है। कुछ लोग फेसबुल और वाट्सएप पर भी टिकट बेचने में जुटे हैं। टिकट खरीदने वाले भी अपनी मांग सामान बेचने वाली वेबसाइट और फेसबुक पर लिख रहे हैं।
एक लड़की ने टिकट की कीमत तीन हजार लगाई और लिखा, अगर कहीं तीन हजार में टिकट मिले तो बताना। छात्रों को रियायती दाम पर मिलने वाले टिकट भी ब्लैक में बिकने शुरू हो गए हैं। सोशल मीडिया के अलावा स्टेडियम के बाहर भी टिकट की जबरदस्त कालाबाजारी हो रही है। यहां भी 500 का टिकट पांच-छह हजार में बेचा जा रहा है। दो लोगों को टिकट ब्लैक करते हुए पकड़ा भी गया है। एक लड़के का नाम आशुतोष बताया गया और दूसरे का नाम राहुल है। इन दोनों ने पहले लाइन में घंटों इंतजार के बाद टिकट खरीदा और बात में टिकट ब्लैक कर दिया।