You are here

हनीप्रीत का खेल खत्म, अब जेल जाना ही होगा

बाबा राम रहीम को सजा सुनाए जाने के बाद से हनीप्रीत फरार चल रही है।

Breaking News आज की रिपोर्ट 

बाबा राम रहीम को सजा सुनाए जाने के बाद से हनीप्रीत फरार चल रही है।

राम रहीम की खासम खास हनीप्रीत को अब कोई नहीं बचा सकता। दिल्ली हाईकोर्ट ने हनीप्रीत की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। इस याचिका में कहा कहा गया था कि पंजाब और हरियाणा के ड्रग्स माफिया उसके पीछे लगे हुए हैं और उसकी जान को खतरा है। हनीप्रीत ने सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया था। दिल्ली हाईकोर्ट में हनीप्रीत के वकील की ओर से अग्रिम जमानत की याचिका लगाई गई थी। याचिका में हनीप्रीत ने कहा है, ‘वह साफ सुथरी छवि की अकेली कमाने वाली महिला हूं। मैं जांच में सहयोग करना चाहती हूं। लेकिन मेरी जान को खतरा है।’
हनीप्रीत की जमानत याचिका पर मंगलवार को कोर्ट ने सुनवाई की। सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने हनीप्रीत के वकील से पूछा कि आपने जमानत की याचिका दिल्ली हाईकोर्ट में क्यों लगाई है। इसके जवाब में उसके वकील ने कहा कि हनीप्रीत का दिल्ली में भी घर है। कोर्ट ने हनीप्रीत से कहा है कि वह सरेंडर कर दे। छह घंटे तक बहस हुई और आखिरकार जज ने माना कि हनीप्रीत दिल्ली की निवासी नहीं है, इसलिए उसे पं जाब हरियाणा हाईकोर्ट में ही अर्जी लगानी होगी। हनीप्रीत के दिल्ली में होने की खबर भी थी। एक दिन पहले हनीप्रीत के वकील ने कहा था कि हनीप्रीत उनके दफ्तर आई थी। लेकिन अब पुलिस कह रही है कि हनीप्रीत दिल्ली में नहीं है।
गौरतलब है कि बाबा राम रहीम अभी रोहतक की सुनेरिया जेल में 20 साल की सजा काट रहा है। राम रहीम को सीबीआई कोर्ट ने दो साध्वियों के साथ रेप करने का दोषी करार दिया था। इसके बाद 28 अगस्त को उसे 20 साल की सजा सुनाई थी। बाबा को सजा सुनाए जाने के बाद से हनीप्रीत फरार चल रही है। पुलिस उसे तलाशने के लिए जगह-जगह छापे मार रही है। दिल्ली में डेरा के अड्डे पर छापे मारे गए , लेकिन हनीप्रीत वहां नहीं मिली।
Tagged :

Related posts

Leave a Comment