You are here

लास वेगास में लाशें ही लाशें, 45 सेकंड में 58 को भून डाला

गोली चलाने वाले शख्स का नाम स्टीफन पैडॉक था।उसकी उम्र 64 साल थी और वो अमेरिका का ही नागरिक था।

58 killed, at least 200 injured by gunman in Las Vegas concert attack Breaking News आज की रिपोर्ट दुनिया समाचार 

गोली चलाने वाले शख्स का नाम स्टीफन पैडॉक था।उसकी उम्र 64 साल थी और वो अमेरिका का ही नागरिक था।

अमेरिका के इतिहास में ऐसा नरसंहार कभी नहीं हुआ। शूटआउट में 58 लोगों को मार दिया गया और 515 लोग जख्मी हो गए।अमेरिका के सबसे बिंदास शहर लास वेगास के मंडाले बे रिजॉर्ट एंड कसीनो में रूट-91 हार्वेस्ट फेस्टिवल चल रहा था। 22 हजार लोग संगीत की धुन पर थिरक रहे थे।  उसी वक्त सैकड़ों राउंड गोलियां चली।  होटल के 32वें मंजिल से हमलावर ने बिना सोचे समझे ऑटोमेटिक रायफल से गोलियां दागी। सिंगर जेसन एल्डीयन के गाने की आवाज़ आ रही थी और फिर अचानक अंधाधुंध फायरिंग हुई। हमलावर पास के होटल से ही लगातार गोलियां दाग रहा था। लास वेगस की स्पेशल फोर्स जैसे ही हमलावर के कमरे तक पहुंची उसने खुद को गोली मार ली। गोली चलाने वाले शख्स का नाम स्टीफन पैडॉक था। उसकी उम्र 64 साल थी और वो अमेरिका का ही नागरिक निकला। लास वेगास पुलिस को ये भी जानकारी मिली है कि स्टीफन के साथ उस दौरान एक महिला भी थी जो कि फरार हो चुकी है। पता चला है कि संदिग्ध महिला का नाम मैरिलौ डेनले है। ये महिला एशियाई मूल की बताई जा रही है।

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने  हमले पर गहरी संवेदना जताई ।ट्रंप ने कहा, ”लास वेगास में हुई भयावह गोलीबारी में उन लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदना और सहानुभूति है, जिन्होंने अपनों को खोया है। ईश्वर आपको ताक़त दे।”

Tagged :

Related posts

Leave a Comment