You are here

केंद्र सरकार ने 7.58 लाख शिक्षकों को दिया दिवाली का तोहफा, बढ़ाई सैलरी

शिक्षकों को बढ़ा हुआ वेतन एक जनवरी 2016 से मिलेगा।

7th Pay Commission benefits extended to Central, State university teachers Breaking News आज की रिपोर्ट देश बड़ी ख़बरें समाचार 

शिक्षकों को बढ़ा हुआ वेतन एक जनवरी 2016 से मिलेगा।

केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले केंद्र और केंद्र की मदद से चलने वाले राज्य यूनिवर्सिटी के शिक्षकों को दिवाली का तोहफा दिया है।इन शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग का लाभ दिया जाएगा। केंद्र सरकार के इस फैसले से लगभग 7.58लाख शिक्षकों को सीधा फायदा होगा। इस फैसले के केंद्र सरकार पर 9800 करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ पड़ेगा।

मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कैबिनेट के बैठक के बाद बताया की इस फैसले से केंद्र सरकार की सहायता प्राप्त 213 संस्थानों, 329 राज्य और 12,912 कॉलेजों को फायदा होगा। मंत्री जावड़ेकर ने कहा कि सरकार के इस फैसले से आईआईटी, आईआईएम, ट्रिपल आईटी जैसे 119 संस्थानों को भी फायदा मिलेगा।

शिक्षकों को बढ़ा हुआ वेतन एक जनवरी 2016 से मिलेगा। सातवें वेतन आयोग लागू होने से शिक्षकों के वेतन में औसतन 22 से 28 फीसद का इजाफा होगा जिससें उनके तनख्वाह में दस से पचास हजार रुपए तक के इजाफे की उम्मीद है।

 

Tagged :

Related posts

Leave a Comment