You are here

9 नवंबर को हिमाचल में चुनाव,कांग्रेस ने गुजरात इलेक्शन की घोषणा में देरी पर उठाए सवाल

हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव की वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी।

Himachal Pradesh Assembly Election Date Announced by Chief Election Commissioner Achal Kumar Jyoti Breaking News आज की रिपोर्ट देश राजनीति राज्य समाचार 

हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव की वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी।

चुनाव आयोग ने  आज हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए तारीख का ऐलान किया।मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योति ने बताया कि पूरे राज्य में आगामी 9 नवंबर चुनाव कराए जाएंगे और वोटों की गिनती 18 दिसंबर को की जाएगी।उम्मीदवार 16 से 23 अक्टूबर तक नामांकन करा सकेंगे। वर्तमान हिमाचल विधानसभा का कार्यकाल 7 जनवरी 2018 को खत्म हो रहा है। अचल कुमार ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के सभी 7,521 पोलिंग स्टेशन पर पहली बार वीवीपैट का इस्तेमाल होगा।

हिमाचल प्रदेश के 68 सीटें पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर रहती है। 2012 चुनाव के नतीजों में कांग्रेस को 36, बीजेपी को 26 और अन्य को 6 सीटें मिली थी।

चुनाव आयोग ने आज गुजरात में होने वाले चुनावों की तारीखों का ऐलान नहीं किया लेकिन कहा कि राज्य में चुनाव 18 दिसंबर से पहले करा लिए जाएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त  ने गुजरात चुनाव की घोषणा में देरी के सवाल पर कहा कि राज्य के मुख्य सचिव से आयोग को पत्र मिला है, जिसमें कहा गया है कि जुलाई में आई बाढ़ के चलते कई इलाकों में राहत और बचाव कार्य चल रहा है।इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार आयोग को वीवीपैट की उपलब्धता भी सुनिश्चित करनी है।

यह भी पढ़ें:

कांग्रेस ने चुनाव आयोग के निर्णय पर सवाल उठाया। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अगर चुनाव आयोग आज गुजरात चुनाव कि घोषणा करती तो राज्य में आज से आचार संहिता लागू हो जाती।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 अक्टूबर को गुजरात जा रहे है और आचार संहिता लागू होने के वजह से वे लुभावने जुमलेबाजी नहीं कर पाते।

Tagged :

Related posts

Leave a Comment