गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: दो चरणों में होंगे चुनाव ,18 दिसंबर को आएंगे नतीजे
गुजरात की 182 सीटों पर कुल 4.30 करोड़ वोटर हैं।
गुजरात की 182 सीटों पर कुल 4.30 करोड़ वोटर हैं।
चुनाव आयोग ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर गुजरात की 182 सीटों पर मतदान की तारीखों का ऐलान कर दिया।गुजरात में दो चरण में विधानसभा चुनाव होंगे। पहले दौर में 89 सीटों पर 9 दिसंबर को और दूसरे दौर में 93 सीटों पर 14 दिसंबर को मतदान होगा।वहीं नतीजे 18 दिसंबर को घोषित होगी।चुनावों के लिए 50,128 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं इन सभी सभी पोलिंग स्टेशंस पर VVPAT मशीनों का इस्तेमाल होगा।चुनाव के ऐलान के बाद से अब गुजरात में आचार संहिता लागू कर दी गई है।इस दौरान गुजरात के साथ ही केंद्र सरकार भी गुजरात से जुड़ा कोई ऐलान नहीं कर सकती है।
मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योति ने कहा कि 14-21 नंवबर तक पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल किया जा सकेगा। नामांकन की जांच 22 नंवबर को होगी जबकि 24 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकते हैं।
दूसरे चरण के लिए उम्मीदवार 20 से 27 अक्टूबर तक नामांकन करा सकेंगे। 28 नंवबर को नामांकन की जांच होगी जबकि नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 30 नवंबर तय की गई है।
LIVE: #GujaratElections2017 to be held in two phases, first phase polling on December 9, 2017, 2nd on Dec 14: CEC https://t.co/nSQFaSxFoJ
— PIB India (@PIB_India) October 25, 2017
मुख्य चुनाव आयुक्त के अनुसार, ‘कोई भी उम्मीदवार 28 लाख रुपये से ज्यादा खर्च नहीं कर सकता ।उम्मीदवार को एक अलग बैंक अकाउंट खोलना होगा,उससे ही वह चुनावी खर्च कर सकेगा।इनकम टैक्स डिपार्टमेंट खर्च पर निगरानी रखेगा ।’