सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान LOC पार करने वाले भारतीय सैनिक चंदू चव्हाण दोषी करार
पिछले वर्ष सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान गलती से सीमा पार करके पाकिस्तान जाने वाले भारतीय सैनिक चंदू बाबूलाल चव्हाण को सेना की एक अदालत ने दोषी ठहराया है।सेना की अदालत ने चंदू को तीन महीने कैद की सजा सुनाई है। सजा की अवधि को अधिकारियों की मंजूरी अभी बाकी है। चव्हाण के मामले की सुनवाई जनरल कोर्ट मार्शल द्वारा की गई।चव्हाण सजा के खिलाफ अपील कर सकते हैं।
पिछले साल 29 सितंबर को भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा पार स्थित आतंकी ठिकानों पर सजिर्कल स्ट्राइक की थी। इसके कुछ ही घंटे बाद चंदू गलती से पाक सीमा में चले गए थे और पाक रेंजर्स ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया । इस साल पाकिस्तान ने 21 जनवरी को सद्भावना दिखाते हुए चंदू को भारत को सौंप दिया था। पाकिस्तानी सेना ने दावा किया था कि भारतीय सेना अधिकारियों की बदसलूकी से परेशान होकर वह खुद अपनी मर्जी से आया था।
चंदू महाराष्ट्र के धुले जिले के वोरबीर गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता का नाम बाशन चौहान है। चंदू के भाई भी सेना में हैं जिनकी तैनाती फिलहाल गुजरात में है।