ऑड-इवन की होगी 13 नवंबर को दिल्ली वापसी, जान लें ये 10 खास बातें
दिल्ली में धुंध और प्रदूषण की हालत देखते हुए दिल्ली सरकार 13 नवंबर से 17 नवंबर तक ऑड-ईवन लागू करने जा रही है। आपको बता दें कि दिल्ली में 2016 में दो बार ऑड ईवन लागू किया जा चुका है। पहली बार 1 जनवरी से 15 जनवरी 2016 तक और दूसरी बार 15 अप्रैल से 30 अप्रैल 2016 तक। इस बार लागू होने जा रहे ऑड-इवन फॉर्मूले की ये हैं 10 खास बातें।
- 13 नवंबर (सोमवार) से 17 नवंबर (शुक्रवार) तक ऑड-इवन फॉर्मूला लागू किया जा रहा है।
- 13, 15, 17 को ऑड नंबर की गाड़ियां चलेंगी।
- 14 और 16 नवंबर को ईवन नंबर की गाड़ियां चलेंगी।
- इन 5 दिनों तक सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक ऑड-ईवन लागू रहेगा।
- दोपहिया और सीनएजी वाहनों, स्कूल बसों, बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे पेरेंट्स को ऑड-ईवन नियम में छूट दी गई है।
- महिलाओं को इस बार ऑड-इवन के नियम में छूट प्रदान की गई है।
- टैक्सी, ऑटो, VIP वाहन ऑड-ईवन के दायरे में आएंगे।हालांकि वीवीआईपी कारों को ऑड-ईवन से छूट मिलेगी।
- कल (शुक्रवार) दोपहर दो बजे से दिल्ली के 22 सीएनजी स्टेशनों पर सीएनजी वाहनों के लिए आईजीएल स्टिकर मिलेंगे। गाड़ियों पर लगे पुराने सीएनजी स्टिकर्स को वैध माना जाएगा।
- ऑड-इवन को सफल बनाने के लिए 500 डीटीसी बसों का प्रबंध किया जाएगा।
- शुक्रवार को दिल्ली सरकार ओला-उबर जैसे टैक्सी सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ मीटिंग करेगी ताकि वो सर्ज प्राइस न लगाएं।