You are here

सावधान मिस वर्ल्ड हाजिरजवाब है !मजाक उड़ाने पर कर सकती है आपकी बोलती बंद

भारत की मानुषी छिल्‍लर ने मिस वर्ल्‍ड 2017 का खिताब जीत कर देश का नाम रौशन किया। विश्व सुंदरी  बनने के बाद ही सोशल मीडिया पर लगातार उन्‍हें बधाईयां मिल रही है और उनके हुनर और हुस्‍न की तारीफ की जा रही है।कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता शशि थरूर ने इस मौके पर मानुषी की जीत को नोटबंदी से जोड़ते हुए बीजेपी को घेरने की कोशिश की लेकिन शायद उन्हें ट्वीट करते वक़्त बिल्कुल अंदाज़ा नहीं था की वे खुद घिर जाएंगे। थरूर ने ट्वीट किया ,” मुद्रा का विमुद्रीकरण करना कितनी बड़ी भूल थी! बीजेपी को इस बात का अहसास होना चाहिए कि भारतीय मुद्रा का विश्व भर में वर्चस्व है, देखिए हमारी ‘चिल्लर’ भी मिस वर्ल्ड बन गई है।” यहां थरूर ने मानुषी के सरनेम(छिल्‍लर) की ओर इशारा किया था ।

उनके इस ट्वीट के सामने आते ही लोगों ने उन्हें कटघरे में खड़ा कर दिया और ट्रोलिंग शुरू कर दी ।जिसके चलते थरूर को अपनी गलती का अहसास हो गया और उन्होंने दूसरी ट्वीट कर अपनी सफाई दी ।उन्होंने कहा ,” आज हल्के-फुल्के अंदाज में किए गए ट्वीट से जिन लोगों को ठेस पहुंची है, उनसे माफी मांगता हूं। मेरा मकसद निश्चित रूप से उस युवा लड़की को ठेस पहुंचाना नहीं था।प्लीज चिल!”

शशि थरूर के इस ट्वीट के जवाब में मानुषी ने सोमवार को चुप्पी तोड़ते हुए कहा ,” अभी-अभी दुनिया जीतने वाली लड़की इस एक मजाकिया ट्वीट की वजह से अपसेट नहीं होगी। ‘चिल्लर’ का अर्थ खुले पैसे हैं, लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि चिल्लर शब्द में ‘चिल’ भी शामिल है।”

मिस वर्ल्‍ड 2017 के इस ट्वीट का जवाब देते हुए शशि थरूर ने उनकी बड़ाई की और कहा,“अगर आपके परिवार को  तकलीफ पहुंची है तो मैं उनसे माफी मांगता हूँ ।मुहे आप पर गर्व है।”

यह भी पढ़ें:भारत की मानुषी छिल्लर बनी मिस वर्ल्ड,इस सवाल के जवाब से हुए जूरी इम्प्रेस

Related posts

Leave a Comment