जयराम ठाकुर होंगे हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री, जानिए कैसी रही है हिमाचल के नये ‘ठाकुर’ की ज़िंदगी
भाजपा ने हिमाचल प्रदेश में 68 में से 44 सीटें जीती हैं
भाजपा ने हिमाचल प्रदेश में 68 में से 44 सीटें जीती हैं
हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चल रहा इंतजार खत्म हो गया है। मंडी से 52 वर्षीय बीजेपी विधायक जयराम ठाकुर राज्य के 13वें सीएम होंगे । रविवार को उन्हें विधायक दल की मीटिंग में नेता चुना गया। प्रेम कुमार धूमल के हारने के बाद से जयराम ठाकुर को ही सीएम पद का दावेदार माना जा रहा था । राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने जयराम ठाकुर को विधायक दल का नेता बनाने का प्रस्ताव रखा, जिसका सांता कुमार और जेपी नड्डा ने भी समर्थन किया । शिमला में हुई विधायक दल की मीटिंग में केंद्रीय नेतृत्व की ओर से नरेंद्र सिंह तोमर और निर्मला सीतारमण सहित केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, मंगल पांडे और प्रेम कुमार धूमल ने भी हिस्सा लिया ।
कौन हैं जयराम ठाकुर?
- जयराम ठाकुर का जन्म 6 जनवरी 1965 को मंडी जिले के टांडी में हुआ । जयराम ठाकुर के पिता कारीगर थे और उनका परिवार बहुत गरीब था।
- जयराम के पिता जेठूराम का देहांत 25 दिसंबर, 2016 को हुआ था।उनके माता का नाम बिक्रमू देवी है ।
- उनकी पत्नी का नाम डॉ. साधना ठाकुर है।
- जयराम और साधना की दो बेटियां है ।
- क्षत्रीय परिवार में जन्मे जयराम ठाकुर ने अपनी पढ़ाई सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल से की ।
- जयराम ने एबीवीपी के जरिए राजनीति में एंट्री की ।
- ठाकुर 1998 में पहली बार मंडी से विधायक चुने गए थे ।तब से वे यहां से 5 बार विधायक चुने गए है ।
- जयराम मंडी संसदीय सीट से वो लोकसभा उपचुनाव भी लड़ चुके हैं। हालांकि उन्हें हार मिली थी।
- जयराम धूमल सरकार में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग का कार्यभार संभाल चुके हैं ।
- जयराम ठाकुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और आर.एस.एस. में सक्रिय है और उन्हें संघ का करीबी माना जाता है ।
- जयराम ठाकुर 2009-2013 तक हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं । इस दौरान उनके नेतृत्व में ही बीजेपी ने प्रदेश के विधानसभा चुनाव में पहली बार पूर्ण बहुमत हासिल किया था।
- जयराम ठाकुर पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार के करीबी माने जाते हैं ।
- जयराम ठाकुर सूबे के एक ईमानदार और गैर विवादित छवि के नेता हैं ।