You are here

आतंकी हाफिज सईद ने नेता बनने के चक्कर में बदले गिरगिट की तरह रंग, देखिए वीडियो

जिस तरह से पाकिस्तानी थिएटर आर्टिस्ट और एक्टर हमज़ा अली इंटरव्यू के दौरान हाफिज़ सईद से बात कर रहा है उससे यह बातचीत एक मैच फिक्सिंग ज्यादा लग रहा है ।

Global Terrorist Hafiz Saeed Interview with Hamza Ali Abbasi Breaking News अन्य ख़बरें आज की रिपोर्ट ख़ास ख़बर बड़ी ख़बरें समाचार 

जिस तरह से पाकिस्तानी थिएटर आर्टिस्ट और एक्टर हमज़ा अली इंटरव्यू के दौरान हाफिज़ सईद से बात कर रहा है उससे यह बातचीत एक मैच फिक्सिंग ज्यादा लग रहा है ।

एक राजनेता को आपने  गिरगिट की तरह रंग बदलते हुए देखा होगा लेकिन शायद ही आपने किसी आतंकवादी को नेता बनने के चक्कर में गिरगिट की तरह व्यवहार करते  देखा होगा ।  अगर आपने ऐसा नहीं देखा है तो आपकों  26/11 मुंबई हमले के मुख्य आरोपी हाफिज सईद के पाकिस्तान चैनल को दिए इंटरव्यू को देखना चाहिए ।  इस इंटरव्यू में अपने पिछले बयानों पर पर्दा डालते हुए हाफिज सईद सेक्युलरिज्म को बढ़ावा देने की बात करता नजर आता है ।  

जमात-उद-दावा प्रमुख जो आएदिन भारत के खिलाफ जहर उगलता है लेकिन नेता बनने के चक्कर में धर्मनिरपेक्षता के आर में अपनी  राजनीति की रोटियां सेकने की तैयारी कर रहा है ।   अंतर्राष्ट्रीय आतंकी हाफिज सईद ने पाकिस्तान चैनल को इंटरव्यू में कहा कि,

 इंडिया मेरा नाम लेकर पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कारवाई करना चाहता है ……मैं तमाम भारतीयों को कहना चाहता हूँ की , हम आपसे कोई जंग नहीं चाहते ।  हक और इंसाफ की  बातें आप भी करे और हम भी करेंगे ।  आप कश्मीर के मशले को हल करे … हमें आप से कोई झगड़ा नहीं है ।  हम हिंदू की उतनी ही इज्ज़त करते है जितना मुसलमान की ।  हमारे सामने सब इंसान है ।  मेरी भारत की लोगों से कोई दुश्मनी नहीं है ।

बता दें कि पाकिस्तान में 2018 में आम चुनाव  होना है। मुंबई हमले का मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद ने पाकिस्तान में चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

जिस तरह से पाकिस्तानी थिएटर आर्टिस्ट और एक्टर हमज़ा अली  इंटरव्यू के दौरान हाफिज़ सईद से बात कर रहा है उससे यह बातचीत एक फिक्स इंटरव्यू ज्यादा लग रहा है  ।   हमज़ा अली इंटरव्यू के दौरान आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सरगना को साहब करके संबोधित  कर रहा है और हाफिज़ सईद हमज़ा अली को भाईजान बोल रहा है ।  हमज़ा अली ने हाफिज़ सईद के साथ अपने इंटरव्यू  को लेकर एक ट्वीट किया जिसमें उसने हाफिज़ सईद को दुनिया का एक सबसे विनम्र और अच्छा इंसान बताया ।  इस बात से यह साफ़ होता है की पाकिस्तान की मीडिया भी वहां की सरकार और आर्मी की तरह आतंकवादिओं की मदद करने में परहेज नहीं करती । 

हमज़ा अली ने ट्वीट किया ,

मैं सबसे विनम्र और अच्छे इंसान हाफिज़ सईद से मिला जो धार्मिक सहिष्णुता और मानवता को बढ़ावा देते है । दुर्भाग्य से पाकिस्तान में ज्यादातर लोग हाफिज सईद को गलत समझते हैं

 

नीचे देखें हाफिज सईद का इंटरव्यू:

इस इंटरव्यू को देखकर गिरगिट समाज भी अचरज में पड़ गया होगा और शायद सोच रहा होगा की इतनी तेजी से रंग बदल कर यह आतंकवादी हमारे प्राकृतिक स्वभाव को कड़ी चुनौती पेश कर रहा है । रंग बदलना अब तक राजनेताओं की फितरत होती है लेकिन राजनेता बनने के चक्कर में आतंकवादी कब से अपना नफरत और हिंसा का प्राकृतिक स्वभाव बदलने लगे ?

Tagged :

Related posts

Leave a Comment