पढ़िए जेल से लिखी लालू की बिहारवासियों को चिट्ठी
लालू यादव को सजा पर उनके पुत्र तेजस्वी यादव ने कहा की वह सजा को हाईकोर्ट में चुनौती देंगे ।
लालू यादव को सजा पर उनके पुत्र तेजस्वी यादव ने कहा की वह सजा को हाईकोर्ट में चुनौती देंगे ।
चारा घोटाले के एक मामले में दोषी आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव को रांची की सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने साढ़ें तीन साल और पांच लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है । लालू को सजा से पहले उनकी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर पार्टी की इमरजेंसी मीटिंग हुई जिसमें पार्टी के सभी सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक और जिलाध्यक्ष शामिल हुए । इस बैठक के बाद लालू के पुत्र तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फेंस कर बीजेपी और RSS पर निशाना साधा। पार्टी के भविष्य को लेकर तेजस्वी ने कहा कि “हमारी पार्टी ने एकजुटता के साथ संघर्ष किया है आगे भी करते रहेंगे। आज कुछ लोग बेहद खुश होंगे लेकिन अभी तो शुरूआत है। लोगों में भाजपा के खिलाफ गुस्सा है। लालू को बीजेपी परेशान कर रही है जिसकी वजह से लोग बेहद गुस्से में हैं।“
यह भी पढ़ें:चारा घोटाला: लालू यादव को साढ़े 3 साल की सजा, 5 लाख रुपये जुर्माना
तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू जी ने जेल से बिहारवासियों के लिए एक खत लिखा है, जिसे आज की बैठक में पढ़ा गया । उन्होंने कहा कि मकर संक्राति के बाद राजद के नेता और कार्यकर्ता लालू जी के संदेश और चिट्ठी को लेकर जन-जन के बीच जायेंगे ।तेजस्वी ने लालू की चिठ्ठी को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा ,
आप सबों के नाम पिता जी का खुला पत्र। आपको पढ़ने और औरों को पढ़ाने के लिए कहा है।