वीडियो :हिंदी मीडियम एक्ट्रेस सबा कमर ने बयां किया पाकिस्तानी होने का दर्द, बताया वो किस्सा जब देश की वजह से हुई थीं शर्मिंदा
वीडियो में सबा कहती हैं, "पाकिस्तान जो एक पाक जमीन मानी जाती है, जिसके हम नारे भी लगाते हैं पाकिस्तान जिंदाबाद। लेकिन जब हम बाहर के मुल्कों में जाते हैं और जिस तरह से हमारी चेकिंग होती है मैं आपको बता भी नहीं सकतीं। "
वीडियो में सबा कहती हैं, "पाकिस्तान जो एक पाक जमीन मानी जाती है, जिसके हम नारे भी लगाते हैं पाकिस्तान जिंदाबाद। लेकिन जब हम बाहर के मुल्कों में जाते हैं और जिस तरह से हमारी चेकिंग होती है मैं आपको बता भी नहीं सकतीं। "
बॉलीवुड में इरफान खान के साथ ‘हिंदी मीडियम’ में नजर आ चुकीं पाकिस्तानी एक्ट्रेसेज सबा कमर का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । इस वीडियो में वह अपने पाकिस्तानी होने के नाते हुई परेशानी का दर्द बयां करती नजर आ रही हैं । सबा का ये वीडियो पाकिस्तान के टीवी चैनल को दे रही एक इंटरव्यू का है । इस वीडियो में सबा रोते हुए बता रही हैं कि एक पाकिस्तानी होने का दर्द क्या होता है? सबा ने एक घटना के बारे में बताते हुए कहती है ,
मुझे याद है जब मैं अपनी शूटिंग के लिए तिब्लिसी गई थी तो एयरपोर्ट पर मेरे साथ जो इंडियन क्रू थे सब निकल गए थे लेकिन मुझे रोक लिया गया। क्योंकि मेरे पास पाकिस्तानी पासपोर्ट था। इन्वेस्टिगेशन हुई, मेरा इंटरव्यू हुआ फिर मुझे जाने दिया गया। उस दिन मुझे एहसास हुआ कि क्या ये इज्जत है हमारी। क्या ये हमारी पोजिशन है। कहां स्टैंड करते हैं हम।
सबा की इस वीडियो को इंटरनेट पर हजारों लोग देख चुके हैं और यह खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो सबा आलम नाम की एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया था। उन्होंने लिखा,
केवल सबा नहीं सभी पाकिस्तानियों को ये शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है जब उन्हें आतंकी देश समझा जाता है। जब हमारे बच्चों को मक्खियों की तरह मार दिया जाता है और हमें उसके लिए इंसाफ भी नहीं मिलता। जब हाफिज सईद जैसे आतंकी खुले घूमते हैं और हम बेबस होकर देखते रहते हैं।
हाल ही में पाकिस्तान में 7 साल की बच्ची जैनब के साथ रेप और उसके बाद बेरहमी से हुई हत्या ने पूरे पाकिस्तानी में गुस्सा भर दिया है। बच्ची के साथ हुई इस वारदात के बाद पाकिस्तान के कई इलाके में दंगे के हालात पैदा हो गए हैं। सबा ने इस घटना का जिक्र करते हुए देश के राजनेताओ के उपर सवाल उठाए ।
यहां देखिए वीडियो