You are here

ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में 20 AAP विधायकों की सदस्यता रद्द, चुनाव आयोग की सिफारिश को राष्ट्रपति की मंजूरी

ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में चुनाव आयोग के बाद राष्ट्रपति ने भी आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को अयोग्य ठहरा दिया है |

AAP के 20 विधायक अयोग्य करार Breaking News आज की रिपोर्ट ख़ास ख़बर दिल्ली की बड़ी ख़बरें बड़ी ख़बरें राजनीति समाचार 

ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में चुनाव आयोग के बाद राष्ट्रपति ने भी आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को अयोग्य ठहरा दिया है ।

दिल्ली की केजरीवाल सरकार को तगड़ा झटका लगा है। ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में चुनाव आयोग के बाद राष्ट्रपति ने भी आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को अयोग्य ठहरा दिया है । केंद्रीय कानून मंत्रालय ने इन विधायकों की अयोग्यता का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है ।

AAP के 20 विधायक अयोग्य करारAAP के 20 विधायक अयोग्य करार

20 विधायकों की सदस्यता रद्द होने के बाद भी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार पर कोई खतरा नहीं है।  राष्ट्रपति की मंजूरी के साथ ही 70 सीटों वाले विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायकों की संख्या 66 से घटकर 46 हो गई है। सदन में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कुल 4 सदस्य हैं। सरकार बनाने के लिए 36  विधायक का समर्थन होना जरूरी है।

क्या है मामला ?

आम आदमी पार्टी ने 13 मार्च 2015 को अपने 21 विधायकों को संसदीय सचिव के पद पर नियुक्त किया था  ।  इसके बाद 19 जून को एडवोकेट प्रशांत पटेल ने राष्ट्रपति के पास इन सचिवों की सदस्यता रद्द करने के लिए आवेदन किया। राष्ट्रपति की ओर से 22 जून को यह शिकायत चुनाव आयोग में भेज दी गई। जहां इस मामले पर सुनवाई करते हुए चुनाव आयोग ने  20 विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया है ।  हालांकि विधायक जनरैल सिंह के पिछले साल विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद इस मामले में फंसे विधायकों की संख्या 20 हो गई है ।

आम आदमी पार्टी के क्या है विकल्प ?

आम आदमी पार्टी चुनाव आयोग के इस फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती देगी। अगर हाई कोर्ट से पार्टी को राहत नहीं मिलती है तो पार्टी सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकती है । अगर सुप्रीम कोर्ट ने ‘आप’ की याचिका खारिज कर दी तो दिल्ली की इन 20 सीटों पर फिर से विधानसभा चुनाव होंगे।

इन विधायकों की सदस्यता हुई रद्द:

1. प्रवीण कुमार, जंगपुरा

2. शरद कुमार चौहान, नरेला

3. आदर्श शास्त्री, द्वारका

4. मदन लाल, कस्तूरबा नगर

5. शिव चरण गोयल, मोती नगर

6. सरिता सिंह, रोहतास नगर

7. नरेश यादव, महरौली

8. जरनैल सिंह, तिलक नगर

9. राजेश गुप्ता, वजीरपुर

10. अलका लांबा, चांदनी चौक

11. नितिन त्यागी, लक्ष्मी नगर

12. संजीव झा, बुराड़ी

13. कैलाश गहलोत, नजफगढ़

14. विजेंद्र गर्ग, राजिंदर नगर

15. राजेश ऋषि, जनकपुरी

16. अनिल कुमार वाजपेयी, गांधीनगर

17. सोमदत्त, सदर बाजार

18. सुखबीर सिंह दलाल, मुंडका

19. मनोज कुमार, कोंडली

20. अवतार सिंह, कालकाजी

 

Tagged :

Related posts

Leave a Comment