आईपीएल ऑक्शन 2018:आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज बने जयदेव उनादकट,जानिए कौन सा खिलाड़ी कितने में बिका
अफगानिस्तान के 16 साल के ऑफ स्पिनर और अंडर-19 विश्व कप में खेल रहे मुजीब जादरान को पंजाब ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा ।
अफगानिस्तान के 16 साल के ऑफ स्पिनर और अंडर-19 विश्व कप में खेल रहे मुजीब जादरान को पंजाब ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा ।
आईपीएल के 11वें सीजन के लिए क्रिकेटरों की नीलामी का आज दूसरा दिन है। पहले दिन कुल 109 क्रिकेटरों की नीलामी की गई, जिसमें 78 क्रिकेटर बिके । पहले दिन इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स सबसे महंगे बिके । आज हो रही आईपीएल के दूसरे दिन की नीलामी में तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को राजस्थान रॉयल्स ने 11.5 करोड़ रुपए में हासिल किया। आईपीएल 2017 में जयदेव ने 24 विकेट लिए थे और वह लीग के दूसरे सबसे सफल तेज़ गेंदबाज़ थे । उनादकट आईपीएल के सबसे महंगे भारतीय तेज़ गेंदबाज़ हो गए है । अफगानिस्तान के 16 साल के ऑफ स्पिनर और अंडर-19 विश्व कप में खेल रहे मुजीब जादरान को पंजाब ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा । दूसरे दिन का सरप्राइज पैकेज ऑस्ट्रेलिया के एंड्रूय टॉय रहे, जिन्हें पंजाब ने 7.20 करोड़ में खरीदा ।
आज के नीलामी में कई जाने-माने क्रिकेटर को खरीदार नहीं मिला । इनमें के सी करियप्पा,इकबाल अब्दुल्ला,एस कौशिक ,एलेक्स हेल्स, इयोन मॉर्गन, शॉन मार्श , लेंडल सिमंस ,ओएन मोर्गन ,शॉन मार्श , ऋषि धवन,डेल स्टेन,नेथन लायन ,प्रज्ञान ओझा,नाथू सिंह,निरोशान डिकवेला,ऐडेन मारक्रम,वरॉन एरोन,अनसोल्ड,उन्मुक्त चंद,टायमल मिल्स, एडम मिल, जेसन होल्डर,थिसारा परेरा शामिल रहे ।
नीलामी के दूसरे दिन अपडेट्स
1. राहुल चाहर को मुंबई ने 1.9 करोड़ में खरीदा । इनका बेस प्राइज़ 20 लाख रूपए है । चाहर स्पिन गेंदबाज़ हैं और उन्होंने पिछले सीज़न में पुणे सुपरजाएंट के लिए खेला था ।
2.. शाहबाज नदीम को दिल्ली ने 3.2 करोड़ में खरीदा ।
3. 20 साल का बेस प्राइज़ रखने वाले गौतम कृष्णप्पा को RR ने 6.2 करोड़ में खरीदा ।
4. मुर्गन अश्विन को को आरसीबी ने 2.20 करोड़ में खरीदा ।
5. वेस्टइंडीज के युवा बल्लेबाज़ एविन लुइस को मुंबई इंडियंस ने 3.8 करोड़ रुपये में खरीदा ।
6. सौरव तिवारी 50 लाख के बेस प्राइस के साथ उतरे हैं. मुंबई इंडियंस ने 80 लाख में खरीदा ।
7. मनदीप सिंह को RCB ने 1.4 करोड़ में खरीदा ।
8. मनोज तिवारी 50 लाख के बेस प्राइस के साथ उतरे । किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें 1 करोड़ में खरीदा ।
9. वॉशिंगटन सुंदर को आरसीबी ने 3.20 करोड़ में खरीदा है. उनका बेस प्राइज़ 1.5 करोड़ था ।
10 . पवन नेगी को इस बार मुंबई इंडियंस ने 1 करोड़ में हासिल किया है । लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करके उन्हें अपने साथ कर लिया है ।
11.ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर डेनियल क्रिस्टियन को 1.5 करोड़ में दिल्ली ने खरीदा ।
12. जयंत यादव को दिल्ली ने 50 लाख ने खरीदा ।
13. गुरकीरत सिंह को 75 लाख में डेयरडेविल्स ने खरीदा ।
14. मुंबई इंडियंस ने ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर बेन कटिंग को 2 करोड़ 20 लाख में खरीदा ।
15. अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी 50 लाख को 1 करोड़ में हैदराबाद ने खरीदा ।
16. धवन कुलकर्णी को राजस्थान ने 75 लाख में RTM के जरिए खरीदा ।
17. मोहित शर्मा को पंजाब ने 2.4 करोड़ मे RTM के जरिए खरीदा ।
18. संदीप शर्मा को हैदराबाद ने 3 करोड़ में खरीदा ।
19. कर्नाटक रणजी टीम के कप्तान विनय कुमार को केकेआर ने 1 करोड़ में खरीदा ।
20. मोहम्मद सिराज को 2.6 करोड़ रुपये में आरसीबी ने खरीदा ।
21. नाथन कूल्टर नाइल को 2.2 करोड़ रुपये में आरसीबी ने खरीदा ।
22. जयदेव उनाद्कट को 11.5 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा ।
23. ट्रेंट बोल्ट को 2.2 करोड़ रुपये में दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा ।
24. शार्दुल ठाकुर को 2.6 करोड़ रुपये में चेन्नई सुपरकिंग्स ने खरीदा ।
25.अफगानिस्तान के मुजीद जादरान को किंग्स इलेवन पंजाब ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा । जादरान ने अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखा था ।
26.अपूर्व वानखड़े को उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में केकेआर ने खरीदा ।
27.रिंकू सिंह को 80 लाख रुपये में केकेआर ने खरीदा ।
28.सचिन बेबी को 20 लाख रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा ।
29. अंडर 19 के स्टार ओपनर मनजोत कालरा को दिल्ली डेयरडेविल्स ने बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा ।
30. 20 लाख रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने अंकित शर्मा को खरीदा ।
31.शिवम मावी को 3 करोड़ रुपये में केकेआर ने खरीदा । मावी का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था । मावी अंडर 19 टीम के तेज गेंदबाज है और अभी चल रहे वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित कर रहे है ।
32. अंडर 19 टीम के ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा को दिल्ली ने 55 लाख रुपए में खरीदा ।
33.प्रदीप सांगवान को 1.5 करोड़ रुपये में मुंबई इंडियंस ने खरीदा ।
34. अनुरीत सिंह को राजस्थान रॉयल्स ने 30 लाख में खरीदा ।
35.जगदीशन नारायण को चेन्नई ने 20 लाख खरीदा ।
36.जाहिर खान पकतीन को 60 लाख में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा ।
37.साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर जे पी ड्युमिनी 1 करोड़ के बेस प्राइस के साथ उतरे और इसी कीमत पर मुंबई इंडियंस ने खरीदा ।
38.क्रिस जॉर्डन 1 करोड़ के बेस प्राइस के साथ उतरे हैं और इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर को इसी कीमत पर सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा ।
39.मिशेल सैंटनर को उनके बेस प्राइस 50 लाख में चेन्नई सुपरकिंग्स ने खरीदा ।
40. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडॉर्फ 1 करोड़ के बेस प्राइस के साथ उतरे और 1.5 करोड़ में मुंबई इंडियंस के हुए ।
41.बरिंदर सरन को 2.2 करोड़ रुपये में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा ।
42.बिली स्टानलेक बेस प्राइस 50 लाख रुपये में हुए सनराइजर्स हैदराबाद के ।
43.आईपीएल में हैट-ट्रिक लेने वाले एंड्रयू टाय 1 करोड़ के बेस प्राइस के साथ उतरे । उन्हें 7 करोड़ 20 लाख की मोटी रकम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा ।
44.तन्मय अग्रवाल अनकैप्ड बल्लेबाज 20 लाख के बेस प्राइस के साथ उतरे हैं और इसी कीमत पर सनराइजर्स ने खरीदा ।
45.दीपक चाहर को 80 लाख रुपये में चेन्नई सुपरकिंग्स ने खरीदा ।
46.कैमरून डेलपोर्ट क उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में केकेआर ने खरीदा ।
47.तजेंदर ढिल्लन को मुंबई ने 55 लाख में खरीदा ।
48.20 लाख रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने श्रेयस गोपाल को खरीदा।
49.उत्तर प्रदेश के आकाशदीप नाथ को पंजाब ने एक करोड़ में अपने पाले में खींचा ।
50 . बंगाल के विकेटकीपर बल्लेबाज़ श्रीवत्स गोस्वामी को सनराइजर्स ने एक करोड़ में खरीदा।
51.तेज गेंदबाज बेन द्वारशियस 20 लाख के बेस प्राइस के साथ उतरे हैं और उन्हें 1 करोड़ 40 लाख में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा।
52 .आसिफ केएम को CSK ने 40 लाख खरीदा ।
53 .नेपाल के संदीप लमिचाने 20 लाख के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरे हैं और दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा ।
54 . साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगीसानी एनगीडी 50 लाख के बेस प्राइस पर चेन्नई सुपर किंग्स के हुए ।
55 .शरद लूंबा को बेस प्राइस 20 लाख रुपये में मुंबई इंडियंस ने खरीदा ।
56 .कनिष्क सेठ को उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में चेन्नई सुपरकिंग्स ने खरीदा ।
57.ध्रुव शोरे (20 लाख) को CSK ने खरीदा ।
58.अनिरुद्ध जोशी को 20 लाख में RCB ने खरीदा।
59 .मिथुन एस को 20 लाख में राजस्थान ने खरीदा ।