UIDAI ने प्लास्टिक या लेमिनेटेड आधार कार्ड पर जारी की चेतावनी, पढ़िए क्या कहा
UIDAI ने आधार धारकों को प्लास्टिक से बने स्मार्ट कार्ड वाले आधार के इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी है।
UIDAI ने आधार धारकों को प्लास्टिक से बने स्मार्ट कार्ड वाले आधार के इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी है।
अगर आप अपने आधार कार्ड को लैमिनेटे या प्लास्टिक का बनवाने जा रहे हैं तो सावधान हो जाए। ऐसा करना आपके के लिए ख़तरनाक साबित हो सकता है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार धारकों को प्लास्टिक से बने स्मार्ट कार्ड वाले आधार के इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी है।
प्लास्टिक से बने स्मार्ट कार्ड वाले आधार की खामियां गिानते हुए यूआईडीएआई ने कहा है कि छपाई की बेहतर क्वालिटी नहीं होने की वजह से इनके क्यूआर कोड आमतौर पर खराब हो जाते है जिसके बाद इन्हें स्कैन नहीं किया जा सकता है । इसके अलावा लोगों की सहमति के बिना ही उनकी पर्सनल इंफॉर्मेंशन सार्वजनिक हो सकती है।
यूआईडीएआई ने बताया कि प्लास्टिक का आधार कार्ड पूरी से गैर-जरूरी है और छपाई से 50 से 300 रुपये की लागत आएगी जो कि पूरी अनावश्यक है। आधार से जुड़ी सेवाएं लेने के लिए आधार नंबर या फिर उसका प्रिंट ही काफी है। UIDAI के सीईओ अजय भूषण पांडे ने कहा कि प्लास्टिक स्मार्ट कार्ड पूरी तरह गैरजरूरी है और पैसे की बर्बादी है।
आपको बात दें कि अगर आपका आधर कार्ड खो गया है तो आप इस लिंक पर जाकर फ्री में उसे डाउनलोड कर सकते हैं।