पाकिस्तान में इस वजह से बैन हुई अक्षय कुमार की ‘पैडमैन’
इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा सोनम कपूर और राधिका आप्टे मुख्य भूमिकाओं में हैं।
इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा सोनम कपूर और राधिका आप्टे मुख्य भूमिकाओं में हैं।
बॉलीवुड के एक्शन स्टार अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ शुक्रवार को सिनोमाघरों में रिलीज हो गई । इस फिल्म को पहले दिन काफी अच्छी ओपनिंग मिली। आर बाल्की द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन 10 करोड़ रुपये बटोरे हैं।लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान के फेडरल सेंसर बोर्ड ने पूरे देश में फिल्म की रिलीज पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
इस फिल्म का विषय महिलाओं के मासिक चक्र के दौरान स्वच्छता से जुड़ा हुआ है।यही वजह फिल्म का पाकिस्तान में बैन बनने कि वजह बनी है। पकिस्तान में फिल्म को इसलिए इस लिए रिलीज़ नहीं किया जा सकेगा क्योंकि महिलाओं के मासिक धर्म के विषय पर बनी इस फिल्म को NOC नहीं मिली है। पीरियड्स जैसे मुद्दे पर अभी भी पाकिस्तान में खुलकर बात नहीं होती है इसलिए सेंसर बोर्ड को डर सता रहा था कि इस फिल्म पर खासा बवाल मच सकता है ।
एफसीबी के सदस्य इशाक अहमद ने कहा कि हम अपने फिल्म वितरकों को ऐसी फिल्में आयात करने की इजाजत नहीं दे सकते, जो हमारी परंपरा और संस्कृति के खिलाफ हैं।